आदिवासी दिवस चल समारोह निकाल कर मनाया गया

आदिवासी दिवस चल समारोह निकाल कर मनाया गया

नान्दवेल । 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर चल समारोह अजनोटी से प्रारंभ होकर नान्दवेल पहुचा डीजे से जुलुस गाव में निकाला गया सभी ने नृत्य किया एवं समाज जन में खुशी का माहौल था राणा पुजा भील को माला पहनाई गई एवं आतिशबाजी कि गई नान्दवेल के नागरिकों द्वारा आदिवासी समाज जन भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन को माला पहनाकर स्वागत किया गया रैली में सभी के हाथों में तिर कमाण भाला ढाल तलवार आदि शस्त्र थे पुरा गांव जय जोहार जय आदिवासी नारो से गुज उठा।
महेश जी पटेल ने बताया कि हम आज 9 अगस्त को पुरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है आज हमारे गांव में भी मना रहे हैं त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है अपने सारे हक अधिकारों और संस्कृति इतिहास के अस्तित्व को बचाने के लिए लोगों को जागृत कर रहे हैं आदिवासी समाज सांसद राजकुमार रोत विधायक कमलेश्वर डोडियार दलोदा अध्यक्ष महेश जी पटेल के नैत्वक में रैली निकाली गई रैली में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।



