धर्म संस्कृतिमंदसौरमध्यप्रदेश

गुरु पूजा महोत्सव पर प. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ने अपने आशिर्वचन में कहा सांवरिया सेठ को किया गया प्रणाम, परिणाम बदल देता है

 

 जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों भक्तो ने की, गुरुपूजा, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए शामिल

 मन्दसौर-:भगवान सावरिया सेठ को किया गया प्रणाम परिणाम बदल देता है भगवान को किया गया वंदन जीवन के सारे बन्धन तोड़ देता है इसलिए अपने अहंकार को शून्य कर भक्ति मार्ग पर चले अपने गुरु मंत्र का जाप कर जीवन को सफल बनायें उक्त बात पण्डित श्री भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी ने कही वे श्री मद्भागवत गुरुपूर्णिमा उत्सव समिति एवं भारत उत्थान अभियान परिषद के तत्वावधान में मन्दसौर कृषि उपज मंडी प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित गुरु पूजा महोत्सव में उपस्तिथ हजारों गुरु भक्तो को संबोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि प.श्री शास्त्री लगभग 22 वर्षों से निरंतर मालवा मेवाड़ में आध्यात्म एवं धर्म जनचेतना के क्षेत्र में अलख जगाये हुवे है उनके द्वारा अंचल में कई मन्दिरो एवं गोशालाओं का जीर्णोद्धार करवाया जा चुका है और लगातार सुउद्देश्य इसी कार्य में लगे हुवे है प.श्री भीमाशंकर जी शास्त्री मालवांचल में भगवान साँवरिया सेठ के प्रख्यात उपासक है एवं मध्यप्रदेश राजस्थान के लाखों भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र है।

रविवार दोपहर आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर,सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री विधायक श्री हरदीपसिंह डंग,जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पांडे ,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, गरोठ विधायक श्री चन्दर सिह सिसोदिया,मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन,पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया,नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति रामादेवी गुर्जर,मन्दसौर जनपद अध्यक्ष बसन्त शर्मा, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष कन्हैया लाल पाटीदार, और श्री साँवरिया सेठ मन्दिर मण्डफिया ,खाटूश्याम मन्दिर राजस्थान,बगुलामुखी माता मन्दिर नलखेड़ा ,रींगस भेरूजी मन्दिर एव मनुनिया महादेव मंदिर के ट्रस्टी एव पुजारीगण सहित कई जनप्रतिनिधी,गणमान्य नागरिक ,पत्रकार एव अधिकारीगण उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}