गणमान्य जनों के उपस्थित में महाकाल मुक्ति धाम में पौधारोपण अभियान का किया शुभारंभ

सीतामऊ।महाकाल मुक्तिधाम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व एवं पवित्र श्रावण मास के आगमन अवसर पर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया हुआ। अवसर पर सीतामऊ शहर के सभी महानुभाव गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण पत्रकारगण एवं मुक्तिधाम समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर महाकाल मुक्तिधाम में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य का सभी के द्वारा अवलोकन किया गया एवं शहर के पधारे हुए महानुभावों ने महाकाल मुक्तिधाम में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य की प्रशंसा की एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया इस अवसर पर विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक अशोक जैन , वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश सेठिया नपं सभापति विवेक सोनगरा , अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया कोषाध्यक्ष मनोज माली सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया लखन राठौर अंशुल कोठारी प्रदिप चोरड़िया पंकज सर बिट्टू सेठिया रजनीश साकुनिया विपुल जैन अनूप टांकवाल मनोज माली संजय चौहान लक्ष्मीनारायण मांदलिया लखन राठौर अंशुल कोठारी मनोहर लोहार पंकज लदोदिया प्रभु राठौड़ मितांशु सोनी सागर राठौर श्याम ग्वाला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाकाल मुक्तिधाम कयामपुर रोड सीतामऊ में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी जनों ने यहां पर चल रहे सौंदर्यकरण कार्य एवं निर्माण कार्य का अवलोकन कर एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।