मंदसौरमध्यप्रदेश
16 वां मनोकामना अभिषेक 22 जुलाई से 18 अगस्त 2024 तक

==============
मंदसौर -श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबन समिति मंदसौर ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ मंदसौर में 16वां मनोकामना अभिषेक 22 जुलाई से 18 अगस्त का 2024 तक आयोजित किया जाएगा । इस मनोकामना अभिषेक का शुल्क 500 रु है । पूजन सामग्री मंदिर समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । अभिषेक का समय प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा । स्थान श्री पशुपतिनाथ आराध्या हाल मंदिर परिसर मंदसौर रहेगा ।