सुवासरामंदसौर जिला

मंदसौर जिला संपादक संघ की वार्षिक बैठक एवं दशपुर दस्तक समाचार पत्र के 01 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार मिलन समारोह सम्पन्न

====================

बैठक में सर्वसम्मति से श्री मांदलिया को किया जिलाध्यक्ष घोषित 

सुवासरा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदसौर जिला संपादक संघ की वार्षिक बैठक एवं दशपुर दस्तक समाचार पत्र के 01 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन विश्रामगृह सुवासरा में संघ के संरक्षक ओंकार सिंह डाबोदिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉक्टर विजय पाटीदार के मुख्य अतिथि में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद मंडल अध्यक्ष लाल सिंह डूंगावत वरिष्ठ पत्रकार भुवानीशंकर गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष चेतन्य सिंह सनातनी जिला मीडिया प्रभारी पुष्कर दहिया निवृत्तमान जिला अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर समाजसेवी राकेश भाटी मंदसौर के अतिथि में आयोजित कि गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने कहा कि पत्रकारिता का इतिहास बहुत पुराना है 30 मई सन 1826 को बंगाल में उदन्त मार्तण्ड नामक साप्ताहिक समाचार पत्र से पत्रकारिता प्रारंभ हुई जो आज शिलालेख पर लेखन ताम्रपत्र समाचार पत्र टीवी चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। श्रीमती पाटीदार ने कहा कि जिस संगठन व्यक्ति में विकार उत्पन्न हो जाते हैं उसे शिखर से फर्श पर आने में देर नहीं लगती है। जीवन में थ्री पी पद पावर पैसा किसी के पास स्थाई नहीं रहता है इसलिए इनके होने पर जो व्यक्ति मद में रहता है वह भ्रम में जी रहा है। और थ्री एस शिष्टाचार सेवा और सम्मान यह तीन वह शब्द है जिनको आचरण में लाने वाले का इतिहास बन जाता है।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह दाबोदिया ने कहा कि मंदसौर जिला संपादक संघ पत्रकारों के सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संगठन है यह संगठन एकमात्र ऐसा संगठन है जो प्रतिवर्ष अपने नए अध्यक्ष का चयन करता है। नए अध्यक्ष के चयन से पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ता है तथा संगठन से जुड़े पत्रकारों एक नई ऊर्जा मिलती है।

इस अवसर पर संरक्षक श्री ओंकार सिंह डाबोंदिया ने वर्ष 2025 के नए अध्यक्ष को लेकर सर्वानुमति चर्चा की गई जिसमें सभी ने संघ के वर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सभी उपस्थित गणों ने सर्वसम्मति में के साथ जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया को घोषित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद ने कहा की राजनीति पत्रकारिता सेवा का दायित्व है। इसमें तन मन और धन के साथ समर्पित भाव से चलने वाला समाज में अपना स्थान बना लेता है।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चैतन्य सिंह सनातनी ने कहा कि एकमात्र ऐसा संगठन है जो बार बाबा पशुपतिनाथ की पावन नगरी शिवाना के तट से मंदसौर जिले में पत्रकारों के साथ कंधे से करना मिलकर सशक्त मजबूत की के साथ प्रवाहित हो रहा है।

बैठक को निवृत्तमान जिला अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर ने जिलाध्यक्ष के दायित्व प्रदान करने पर संघ के सभी वरिष्ठ जनों संपादक पत्रकार गणों का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।

बैठक समारोह को संपादक कैलाश विश्वकर्मा गोविंद सिंह परिहार पत्रकार प्रमोद सेंगर, ईश्वर लाल सूर्यवंशी, समाजसेवी राकेश भाटी वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर गुप्ता सतीश शर्मा गरोठ आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा कि मंदसौर जिला संपादक संघ के प्रति वर्ष नए जिला अध्यक्ष के चयन परंपरा अंतर्गत आप सभी ने सर्वानुमति से मुझे मंदसौर जिला संपादक संघ का संघ के 11 वें वर्ष 11वां जिलाध्यक्ष और 11 तारीख से संघ को 11 बनाए रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आप सभी का मैं हृदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि आप सभी के सहयोग से मंदसौर जिला संपादक संघ मजबूत संगठन के साथ आगे बढ़े तथा संगठन की मजबूती आप सभी पत्रकारों के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती रहे।बैठक का शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया एवं दशपुर दस्तक समाचार पत्र के एक पूर्ण होने पर संपादक शिवनारायण सोलंकी को फुल माला पहनाकर बधाईयां दी।

बैठक का संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने एवं आभार कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर ने व्यक्त किया। समारोह में अतिथि गणों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह सेगर संपादक शिवनारायण सोलंकी श्यामलाल अटेला सत्यनारायण सूर्यवंशी बीएल बामनिया संदीप कुमावत विनोद काला पंकज निडर विनोद सिंह शामगढ़, नवीन विश्वास द्विवेदी मुकेश आसलिया, हेमंत जैन अंबालाल मकवाना जगदीश लोहार धर्मेंद्र मालवीय गोवर्धन माली गोपाल टेलर राकेश ग्वाला रमेश पोरवाल बालचंद आसलिया सहित सुवासरा शामगढ़ गरोठ, भानपुरा सीतामऊ मंदसौर दलोदा मल्हारगढ़ क्षेत्र से आए संपादक पत्रकार बंधुओं द्वारा सहभागिता की गई।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}