मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 जुलाई 2024

===========

मानसून की बेरुखी: नगरवासियों ने किए अनेक जतन
मंदसौर  ।  मानसून की बेरुखी से परेशान नगरवासियों ने बारिश के लिए कई उपाय शुरू कर दिए हैं। कालाखेत गली नंबर 5 की महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की। डोल के साथ पानी को मानने के लिए आयोजित इस पूजा में महिलाओं ने इंद्रदेव की आराधना की और नगर में अच्छी वर्षा की कामना की।
महिलाओं ने इंद्रदेव से प्रार्थना की कि नगर में भरपूर बारिश हो, जिससे नदी-तालाब भर सकें और किसानों की फसलें लहलहा उठें। इस मौके पर महिलाओं ने इंद्र देव के गीत भी गाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदसौर में वर्षा की कमी के कारण इस तरह की कई अन्य टोटके और पूजाएं भी आयोजित की जा रही हैं।
नगरवासियों का मानना है कि सामूहिक प्रार्थना और भक्ति से इंद्रदेव अवश्य प्रसन्न होंगे और नगर में शीघ्र ही अच्छी वर्षा होगी

============

सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

मन्दसौर 20 जुलाई 24/ न्यायालयों में मामलों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी एवं उनमें लग रहे समय को दृष्टिगत रखते हुये सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। विशेष लोक अदालत में सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पुराने दीवानी प्रकरण, ऐसे आपराधिक प्रकरण जो राजीनामा द्वारा निराकृत किये जा सकते है, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित मामलें समझौते हेतु रखे जाने है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने अपील की है कि जिन भी पक्षकारों के मामलें सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, वे अपने मामलें का निराकरण राजीनामें के आधार पर कराकर त्वरित, सुलभ एवं मितव्ययी न्याय प्राप्त कर सकते है। प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय ने विश्वास जताया है कि विशेष लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकृत प्रकरणों से आमजन का न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास ओर बढ़ेगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु अपने प्रकरण की जानकारी के सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर के कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं।

===================

सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना का लाभ लेकर रामबाबू बने आत्‍मनिर्भर

मंदसौर 20 जुलाई 24/ शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में जिले के निवासी श्री रामबाबू धाकड़ है, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना का लाभ लेकर लक्ष्‍मी पापड़ का उद्योग की स्‍थापना की है। जिसमें आज तीन अन्‍य व्‍यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। हितग्राही रामबाबू को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण योजना उद्यान विभाग से विस्तृत जानकारी मिली। ऑनलाईन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर बैक में भेजा गया। बैंक द्वारा रूपये 6 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। लक्ष्‍मी पापड़ उद्योग प्रांरभ होने से श्री रामबाबू आत्‍म निर्भर हुए है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने से रामबाबू प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।

================

जन्‍म-मृत्‍यु पंजीयन Revamped पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 22 से 24 जुलाई तक

मंदसौर 20 जुलाई 24/ श्री कुमार सत्‍यम मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिलां पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में जन्‍म-मृत्‍यु आनलाईन पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमता से करने हेतु Revamped पोर्टल प्रारंभ किया गया है। जिसका जनपद स्‍तर पर प्रशिक्षण 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक प्रदाय किया जाएगा। जनपद पंचायत मंदसौर का प्रशिक्षण 22 जुलाई को प्रात: 10 बजे, जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ का प्रशिक्षण 22 जुलाई को 2.30 बजे, जनपद पंचायत सीतामऊ का प्रशिक्षण 24 जुलाई को प्रात: 11.30 बजे कुशाभऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में, जनपद पंचायत गरोठ का प्रशिक्षण 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत सभागृह गरोठ एवं जनपद पंचायत भानपुरा का प्रशिक्षण 23 जुलाई को 2.30 बजे जनपद पंचायत सभागृह भानपुरा में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जनपद स्‍तर के उप रजिस्‍ट्रार जन्‍म-मृत्‍यु (सचिव ग्राम पंचायत समस्‍त) को उक्‍त दिनांक एवं स्‍थान पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें कम्‍प्‍युटर पर कार्य करने हेतु रोजगार सहायक को भी प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।

=============

विशेष भर्ती अभियान के तहत 31 जुलाई तक करें आवेदन

मंदसौर 20 जुलाई 24/ संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि कार्यालय में पशुपालन स्‍थापना अंतर्गत नि:शक्‍तजनों के आरक्षित पदों को वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के माध्‍यम से पुर्ति की जाना है। जिसके कार्यालय में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी स्‍टेशन रोड़ मंदसौर में कार्यालय समय में उपस्थित होकर या रजिस्‍टर्ड डाक द्वारा आवदेन प्रस्‍तुत कर सकते है। आवेदक 2 अगस्‍त 2024 को प्रात: 11 बजे कार्यालय में शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्‍तता का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के लिये उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

===============

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 20 जुलाई 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्‍याण विभाग के तत्‍वाधान में जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, जाति प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, गरीबी रेखा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8वीं उर्त्‍तीण हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्‍पर्क कर सकते है।

=================

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन

मंदसौर 20 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रय बाल पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिये जायेगें, जिन्‍होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो। उक्‍त पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

===============

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 20 जुलाई 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(7) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी बरखेड़ापंथ तहसील मल्‍हारगढ़ के पन्‍नालाल कारपेंटर की मृत्‍यु खेत से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूरकी गई है।

============

आज गुरू रूप में दर्शन देंगे बड़े बालाजी, दिन भर होगा हवन
बड़े बालाजी मंदिर में मनेगा गुरू पूर्णिमा पर्व, संगीतमय सुंदरकांड का होगा आयोजन

 मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर आज 20 जुलाई, रविवार को बड़े बालाजी भक्तों को गुरू रूप में दर्शन देंगे। गुरू पूर्णिमा पर्व को मंदिर पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंदिर पर विशेष साज-सज्जा भी की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दिन भर मंदिर परिसर में हवन होगा। रात्रि को 6.30 बजे भव्य 51 ढोल व आतिशबाजी के साथ महाआरती होगी तथा रात्रि को 8 बजे संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन हर्षवर्धन शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात् हलवे की प्रसादी का वितरण होगा।
समस्त भक्तजनों से आज गुरू पूर्णिमा को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत, विनोद रूनवाल, दिनेश जोशी, हेमंत सुरा, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी व समस्त सदस्यों द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}