समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 जुलाई 2024

///////////////////////////////////
गोपाल गौशाला परिसर से उखाड़ी गाजर घास, पोधा रोपण हेतु गड्ढों में काली मिट्टी डालकर किया 3 घंटे श्रमदान
नीमच/ प्रकृति ने जीवन जीने के लिए हमें सब कुछ दिया है बदलें में हमें भी प्रकृति को संवारना होगा, बढ़ते तापमान, वायु प्रदुषण से निजात पाने के लिए इस धरा पर अधिक से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प हम सभी को मिलकर लेना होगा, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच जिले के शहर से गांव तक चहुंओर पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने के कार्य में जुटी हुई है, संस्था द्वारा इस वर्षाकाल में पोधा रोपण हेतु हवाई अड्डा मार्ग स्थित गोपाल गौशाला परिसर में बुधवार दिनांक 24 जुलाई को वृहद स्तर पर 1251 पोंधे रोपित किए जाएंगे इस हेतु संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों द्वारा नियमित 3 घंटे श्रमदान कर परिसर को पोधा रोपण हेतु तैयार किया जा रहा है, सदस्यों द्वारा आज शनिवार दिनांक 20 जुलाई को प्रातः 7 से 10 बजे तक 3 घंटे श्रमदान कर परिसर से गाजर घास उखाड़ी गई इसके पश्चात पोधा रोपण हेतु गड्ढों में काली मिट्टी डालकर गड्डे तैयार किये गये अभियान में बजरंग दल के मुकेश गुर्जर, विजय साल्वी,सोनु नागर, विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, जगदीश शर्मा, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी है,
================
गुरु पूर्णिमा पर हेल्पिंग हैंड्स शिक्षकों का करेगा सम्मान
नीमच। गुरु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का पर्व गुरु पुर्णिमा आज 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर स्कूलों के साथ ही नगर की विभिन्न धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं और संगठनों की ओर से विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे। आषाढ़ माह के अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन गुरुओं का पूजन किया जाता है।
हेल्पिंग हैंड्स परिवार भी इस उत्सव को उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ मनाने जा रहा है। जिसके अंतर्गत हेल्पिंग हैंड्स सुबह 10.30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों एवं वहां उपस्थित अन्य शिक्षकों का सम्मान करेगा। साथ ही हेल्पिंग हैंड्स परिवार के भी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार, जिलाधीश श्री दिनेश जैन, एसडीएम श्रीमति ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी के शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गौरव जी चोपड़ा भी उपस्थित रहेगी।
=======================
कलेक्टर ने किया छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित
नीमच 20 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सहायक शिक्षिका (अधीक्षिका) शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास नीमच श्रीमती कुर्दूला एक्का को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-09 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग नीमच होगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ज्ञातव्य हो, कि 18 जुलाई 2024 को शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, नीमच में निवासरत छात्राओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित कलेक्टर को संबोधित आवेदन पत्र में वार्डन के व्यवहार और यहां की सुविधाओं से सभी छात्राएं संतुष्ट नहीं होने की शिकायत की गई है। श्रीमती कुर्दूला एक्का, सहायक शिक्षिका (अधीक्षिका), शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, नीमच द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं को शासन की सुविधाओं से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि नियमों के विपरित है। श्रीमती कुर्दूला एक्का, सहायक शिक्षिका (अधीक्षिका), शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, नीमच द्वारा निरंतर कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की जाकर वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना पर उक्त कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की गई है।
====================
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत् ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 20 जुलाई 2024, म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत् ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए राशि दस हजार से एक लाख रूपये तक, ओवदक की आयु 18 से 55 वर्ष, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड समग्र आईडी एवं पासपोर्ट साईज का एक फोटो संलग्न कर आवेदन कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 5 वर्षों तक ( मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा। म.प्र. शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
==============