नीमचमध्यप्रदेश

बाबजी AAC ब्लॉक का नवीन प्लांट CM मोहन यादव के हाथों हुआ लोकार्पण

 

नीमच। बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड ने आज शनिवार को नीमच जिले को एएसी ब्लॉक के प्लांट की नई सौगात दी है। इस प्लांट का प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली लोकार्पण किया। इस दौरान जबलपुर क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 3500 से अधिक उद्योग जगत की हस्तियों ने भाग लिया। इसके अलावा सीएम यादव ने नीमच सहित लगभग 60 इकाइयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही निवेशकों से आमने-सामने चर्चा भी की।

बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड ने स्थापित की नवीन इकाई-
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कार्पाेरेशन द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा, नीमच में बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड की नवीन इकाई बाबजी एएसी ब्लॉक स्थापित की गई है, जिसका लोकार्पण आज 20 जुलाई शनिवार को जबलपुर में आयोजित रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आथित्य और एमएसएमई मंत्री चौतन्य कुमार काश्यप की अध्यक्षता में हुआ। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित मप्र के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स आए-
प्रदेश के जबलपुर में डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चौतन्य काश्यप सहित कई दिग्गज नेता व उद्योगपतियों ने शिरकत की। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने नीमच की बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। इस कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स आए हैं।

लाल और काली ईंटो की तुलना में 60 प्रतिशत कम वजन-
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर हातिम नजमी ने बताया कि बाबजी एएसी ब्लॉक अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई है। साथ ही उन्होंने बताया बाबजी एएसी ब्लॉक लाल और काली ईंटो की तुलना में 60 प्रतिशत कम वजनी होगा। वहीं इसके उपयोग से सीमेंट, रेती और स्टील का उपयोग भी बेहद कम होगा। बाबजी एएसी ब्लॉक ध्वनिरोधी, अग्नि प्रतिरोधी के साथ गर्मी से भी बचाव करेगा। साथ ही ओवर ऑल निर्माण की लागत में 20 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}