मंदसौरमंदसौर जिला

साईं पब्लिक स्कूल में मंदसौर जिले की पहली रोबोटिक लैब का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने किया

 

===============
गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के साथ-साथ नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यार्थी संघ की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं मंदसौर जिले के समस्त सीबीएसई स्कूलों में से पहली बार किसी प्राइवेट स्कूल श्री साई पब्लिक स्कूल, दलौदा में रोबोटिक लैब के शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने किया गया।
गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता के चरण धोकर उन्हें चरण वंदन किया। मुख्य अतिथि श्री सिसोदिया द्वारा बताया गया कि जीवन में सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता ही होते हैं। गुरु के बिना हमारा जीवन अधूरा है,और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि गुरु का महत्व हमारी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण होता है, इसके बारे में बच्चों को समझाया। मुख्य अतिथि द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई एवं विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों के निर्वहन हेतु मार्गदर्शित किया।
हेड बॉय-नमन राव,हेड गर्ल- रानी पाटीदार ,अग्नि हाउस कैप्टन -शुभम आंजना , आर्यभट हाउस कैप्टन-वैभव आंजना ,भास्कर हाउस कैप्टन- विशाल धाकड़ ,रोहिणी हाउस कैप्टन- अनमोल पाटीदार एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति सचिव एडवोकेट मोहम्मद हनीफ साहब, प्रबंधक श्री मोहसिन अख्तर, सहायक प्रबंधक श्री नबील अख्तर एवं स्कूल प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। संचालन शिक्षक मनोज कुमार शर्मा एवं शिक्षक हितेश शर्मा ने किया एवं आभार शिक्षिका प्रेक्षी गुजरिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}