मंदसौरमंदसौर जिला
अम्बेडकर नगर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व

हिन्दू धर्म में शारदीय नरात्रि का बड़ा महत्व – भागवत प्रवक्ता पं. शर्मा
मंदसौर। मां नव दुर्गा मंडल अंबेडकर चौराहा समिति द्वारा बारह पत्थर अम्बेडकर नगर में नवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को रात्रि में आयोजित महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में भागवत प्रवक्ता पंडित श्री विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल, श्री ब्रजेश जोशी, प्रातःकालीन आरती मंडल के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, जिला धार्मिक उत्सव समिति के विनय दुबेला विनोद मेहता गुरुचरण बग्गा, वर्दीचंद कुमावत सुभाष गुप्ता समिति, गायत्री परिवार, समरसता मंच, दशुपर जागृति संघटन, के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए और आरती का लाभ लिया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भागवत प्रवक्ता पं. शर्मा ने नवरात्रि पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा की उपासना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए। आपने कहा कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है। बता दें कि नवरात्रि का त्यौहार व्रत और साधना के लिए होता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में जो भी भक्त सच्चे मन से दुर्गा मां का ध्यान करता है, उनके नाम का उपवास रखता है, मां उसकी हर इच्छाएं पूर्ण करती हैं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री जोशी ने कहा कि अम्बेडकर नगर में नवरात्रि पर्व मनाने की परम्परा काफी पुरानी हैं। आपने लोकतंत्र के बड़े पर्व विधानसभा चुनाव में भी सभी से मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठगण समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, बसंत परमार, जीवन तंवर, ओमप्रकाश तंवर व्याख्याता चेतनदास गनछेड़, अर्जुन कोड़ावत, विजेंद्र चनाल, मुकेश हंस, पवन दलोर, मनोहर हंस, वीर मातादीन अंबेडकर सेना विनोद खेरालिया, मंगल कोठीयाने, थानसिंह घावरी, मनोहर फतरोड, अजय भाटी, सतीश खेरालिया, अजय चनाल, रवि डागर, विनोद छपरी, भेरुलाल बारवासिया, शक्ति डागर, शैलेंद्र डागर, लखन उंटवाल, ललित कोदली, राहुल डागर, मुकेश राठौड़ उमेश डागर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व अंत में आभार प्रदर्शन मां नव दुर्गा मंडल अंबेडकर चौराहा समिति के संरक्षक और समाज अध्यक्ष श्री राजाराम तंवर ने किया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए भागवत प्रवक्ता पं. शर्मा ने नवरात्रि पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ दुर्गा की उपासना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए। आपने कहा कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है। बता दें कि नवरात्रि का त्यौहार व्रत और साधना के लिए होता है। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में जो भी भक्त सच्चे मन से दुर्गा मां का ध्यान करता है, उनके नाम का उपवास रखता है, मां उसकी हर इच्छाएं पूर्ण करती हैं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री जोशी ने कहा कि अम्बेडकर नगर में नवरात्रि पर्व मनाने की परम्परा काफी पुरानी हैं। आपने लोकतंत्र के बड़े पर्व विधानसभा चुनाव में भी सभी से मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठगण समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, बसंत परमार, जीवन तंवर, ओमप्रकाश तंवर व्याख्याता चेतनदास गनछेड़, अर्जुन कोड़ावत, विजेंद्र चनाल, मुकेश हंस, पवन दलोर, मनोहर हंस, वीर मातादीन अंबेडकर सेना विनोद खेरालिया, मंगल कोठीयाने, थानसिंह घावरी, मनोहर फतरोड, अजय भाटी, सतीश खेरालिया, अजय चनाल, रवि डागर, विनोद छपरी, भेरुलाल बारवासिया, शक्ति डागर, शैलेंद्र डागर, लखन उंटवाल, ललित कोदली, राहुल डागर, मुकेश राठौड़ उमेश डागर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व अंत में आभार प्रदर्शन मां नव दुर्गा मंडल अंबेडकर चौराहा समिति के संरक्षक और समाज अध्यक्ष श्री राजाराम तंवर ने किया ।