केशव सत्संग भवन में आज मनाया जायेंगा गुरू पूर्णिाम उत्सव

कल से प्रारंभ होगे चातुमासिक प्रवचन
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर पर इस वर्ष दिव्य चातुर्मास हेतु स्वामी आत्मस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश से मंदसौर पधार चुके है आपकी दो माह तक स्थिरता श्री केशव सत्संग भवन में रहेगी।
आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विशेष आयोजन एवं प्रवचल होेगे। 21 जुलाई को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा।
केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया एवं सचिव कारूलाल सोनी ने बताया कि गुरू पूर्णिमा पर्व मनाने के बाद 22 जुलाई से केशव सत्संग भवन खानपुरा में चातुमर््ाासिक प्रवचन प्रारंभ होगे। 22 जुलाई से 18 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 8.30 से 10 बजे तक पूज्यपाद 1008 स्वामी आत्मस्वरूपानंदजी सरस्वती ऋषिकेश के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवद् महापुराण के एकादश स्कन्द का वाचन करेंगेँ
ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनलाल गेहलोद, सचिव कारूलाल सोनी, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, ट्रस्टीगण प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीश भावसार, सूरजप्रकाशसिंह तोमर, जगदीश गर्ग, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, बंशीलाल टांक, संतोष जोशी, शिवनारायण शर्मा, महेश गर्ग, अजय मित्तल आदि ने सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन किया है प्रवचन लाभ लेवे।