प्यार के बीच आया बेटा तो मां ने ही गला दबाकर कर दी हत्या, आरोपी महिला और प्रेमी गिरफ्तार

✍🏻 विकास तिवारी
रीवा। प्यार को पाने के लिए एक कलयुगी मां ने अपने बेटे को ही मौत की नींद सुला दी। बस बेटे की गलती इतना थी कि वह अपने घर मां के प्रेमी को आने से रोकना था। इससे नाराज मां ने अपने 12 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। यह खुलासा हत्या की विवेचना में जुटी पुलिस ने किया है। पुलिस ने गत 16 जुलाई को हुई 12 वर्षीय किशोर की गला दबा कर हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस ने हत्या के इस मामले में किसी और को नहीं बल्कि मृतक किशोर की मां को ही मुख्य आरोपी बनाया है जबकि सहअभियुक्त मां के प्रेमी को बनाया है। पुलिस ने हत्या के मामले में रीना गुप्ता पत्नी रामबाबू गुप्ता उम्र 38 वर्ष गिरफ्तार किया है वहीं उसके प्रेमी को सह अभियुक्त बनाया है। प्रेमी की पहचान मुन्ना मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरिया के रूप में की गई है।
क्या थी घटना
जिले के पनवार थाना के नष्टिगवा में 16 जुलाई को एक मकान में 12 वर्षीय किशोर का शव पुलिस के हाथ लगा था। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी। पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई थी कि किशोर की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई थी। जब युवक की मां सहित उसके परिवार की कुंडली खंगाली गई तो कहानी कुछ और निकल कर सामने आई। इसके बाद युवक की मां को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
करता था विरोध
मिली जानकारी बताया गया है कि युवक की मां रीना गुप्ता तथा उसके प्रेमी मुन्ना मुस्लिम के बीच तकरीबन 5 वर्षों से प्रेमसंबंध चल रहा था। युवक को इन सब बातों का पता चल गया था। वह अपने घर मुन्ना मुसलमान के आने का विरोध किया करता था। इसको लेकर कई बार मां और बेटे में विवादित स्थिति भी निर्मित हुई थी।
घटना दिनांक को भी मां अपने प्रेमी से बात कर रही थी उसी समय पर उसका बेटा मौके पर पहुंच गया उसने न केवल मन को भला बुरा कहा बल्कि प्रेमी के साथ गाली गलौज की थी। इससे नाराज मां ने रात के समय अपने सोते हुए बेटे का गला दबाकर उसी की हत्या कर दी। इस घटना को छिपाने के लिए रीना गुप्ता ने बेटे का शव पड़ोस में चल रहे निर्माण कार्य के अंदर ले जाकर रख दिया।
महिला के चरित्र पर हो रहा था संदेह
पुलिस जहां आसपास के लोगों से उक्त हत्या के मामले में बातचीत कर रही थी। वहीं रीना गुप्ता का व्यवहार पुलिस को कुछ असहज सा लग रहा था। पुलिस ने मां के चरित्र का पता लगाने की कोशिश की। रीना गुप्ता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई। इसके बाद स्थितियां साफ हो गई।
इसलिए पनवार में बनाया था मकान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रीना गुप्ता मुन्ना मुसलमान से प्यार करती थी। उसकी जान- पहचान बस में यात्रा करते समय हुई थी । जिस बस में महिला अक्सर यात्रा करती थी मुन्ना उसी बस में कंडक्टर था। प्रेमी से उसकी रोज मुलाकात होती रहे इसलिए उसने सतना जिले के मझगवां में अपना मकान बेचकर पनवार थाना नष्टिगवा में घर बनवा लिया था। उसका बेटा मुन्ना मुस्लिम का लगातार विरोध कर रहा था। इसके कारण मुन्ना उसके घर नहीं आ सकता था। प्यार में पागल हो चुकी रीना गुप्ता ने प्यार के लिए अपने बेटे को रास्ते से हटाना ही उपयुक्त समझा। उसने प्रेमी के लिए अपने बेटे का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इनका कहना है
आदित्य गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता उम्र 12 वर्ष की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है । उसकी मां ने ही गला दबा कर उसकी हत्या की थी मां सहित उसके प्रेमी को आरोपी बनाया गया है जिनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है ।
विवेक कुमार लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा