धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला
छट के पावन अवसर पर देवनारायण जन्मोत्सव बड़े ही घुमधान से मनाया गया


भावगढ़ – छट के पावन अवसर पर देवनारायण जन्मोत्सव बड़े ही धुमधाम से मनाया गया।
सोमवार को लगभग दोपहर 12 बजे हवन किया गया ओर शाम 4 बजे बैण्ड से देवनारायण जुलूस निकाला गया ।जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। भगवान केश जन्म पर आतिशबाजी कि गई सभी भक्तजनों ने अपने अपने घरों के सामने देवनारायण कि पुजा अर्चना कर आरती की। जुलूस में भक्तजन भजनों पर नाचते झुमते हुए नजर आए, जुलूस देवनारायण मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर नान्दवेल रोड़ बस स्टैंड सदर बाजार शितला माता चोक आजाद मोहल्ला पिपली चौक श्री राम जानकी मन्दिर होकर सभी देवनारायण मंदिर पहुंचे वहां पर भगवान कि आरती कर महा प्रसादी वितरण कि गई। जुलूस में भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका रही।