मंदसौरमंदसौर जिला
श्री निर्भय भवन ‘‘रामद्वारा‘‘ में मनेगी गुरू पूर्णिमा

अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज व्यासपीठ पर विराजेंगे
मन्दसौर। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय का चातुर्मास देवशयनी एकादशी से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम परम्परा के अनुसार गुरू पूर्णिमा पर्व 21 जुलाई 2024 रविवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा पर वयोवृद्ध अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होंगे।
प्रातः व्यासपीठ पूजा आरती के साथ दिनभर स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के शिष्य एवं अनुयायी दिल्ली, इंदौर, राजस्थान से चित्तौड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच, संयुक्त जिले से श्रद्धालुजन पधारेंगे व स्वामीजी का आशीर्वाद लेंगे।
निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा की प्रबंध संचालिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर ने श्रद्धालुजन स्वामीजी के दर्शन आशीर्वाद का लाभ ले।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सीनियर जनर्लिस्ट पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि रामस्नेही भक्त चाचा श्री सूरजमल अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश चौधरी, भगवानदास विजयवर्गीय, जगदीश काबरा, सोहनलाल कोठारी एडवोकेट, शुभम उपाध्याय, गौरव अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि ने रामद्वारा निर्भय भवन रामटेकरी पर पहुंचकर परम पूज्य बापूजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
प्रातः व्यासपीठ पूजा आरती के साथ दिनभर स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के शिष्य एवं अनुयायी दिल्ली, इंदौर, राजस्थान से चित्तौड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच, संयुक्त जिले से श्रद्धालुजन पधारेंगे व स्वामीजी का आशीर्वाद लेंगे।
निर्भय भवन रामटेकरी रामद्वारा की प्रबंध संचालिका ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर ने श्रद्धालुजन स्वामीजी के दर्शन आशीर्वाद का लाभ ले।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सीनियर जनर्लिस्ट पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि रामस्नेही भक्त चाचा श्री सूरजमल अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश चौधरी, भगवानदास विजयवर्गीय, जगदीश काबरा, सोहनलाल कोठारी एडवोकेट, शुभम उपाध्याय, गौरव अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि ने रामद्वारा निर्भय भवन रामटेकरी पर पहुंचकर परम पूज्य बापूजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।