नीमच में CRPF भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
किसी और की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, फोटो मिलान के दौरान पकड़ा गया
नीमच के सीआरपीएफ परिसर में टेक्निकल ट्रेडमेन की भर्ती चल रही है। जिसमें अलग-अलग स्थानों से युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने आज (गुरुवार) फर्जीवाड़ा कर भर्ती में शामिल होने आए एक परीक्षार्थी को दबोच लिया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दरअसल, पीएसटी/पीईटी परीक्षा के दौरान रोल नंबर 180251130055 पर विजयराम पिता प्रताप सिंह विजय नगर, सेक्टर नं- 02 लश्कर जिला-ग्वालियर को आना था। लेकिन उसकी जगह मुन्ना भाई एडमिट कार्ड लेकर पहुंच गया। जब फोटो मिलान के दौरान अधिकारियों उससे पूछताछ की। इस दौरान युवक हड़बड़ा गया और सच्चाई बता दी।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देवेश कुमार पिता का नाम महावीर प्रसाद, गांव विजयगढ़, जिला मुरैना का होना बताया। जब युवक की बैग की तलाशी ली गई, तो और चौंकाने वाली बात सामने आई उसके बैग से इम्प्लॉइ सिलेक्शन बोर्ड भोपाल द्वारा द्वारा आयोजित वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी एवं अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र प्राप्त हुए। जिसमें उसका नाम सुभाष शर्मा पिता राजवीर लिखा पाया गया। मामले पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी युवक को नीमच कैंट आने पर ले जाया गया। जहां पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जा शुरू कर दी है। आशंका है कि युवक के द्वारा कई अन्य भर्ती में भी दूसरों के नाम पर बैठकर परीक्षा दी गई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ कोई गिरोह भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर जांच की जाएगी।