मंदसौरमंदसौर जिला

जिला धार्मिक उत्सव समिति की बैठक गुराडिया बालाजी मंदिर परिसर पर हुई संपन्न


इंद्र देवता को प्रसन्न करने हेतु हनुमान चालीसा का पाठ, भजन-प्रार्थना कर बालाजी को दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया
बैठक के पश्चात ‘‘एक पौधा मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत हनुमान वाटिका में किया पौधारोपण

मंदसौर। जिला धार्मिक उत्सव समिति मंदसौर शहर में लगातार धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से सक्रिय होकर निरंतर सेवा क्षेत्र के काम कर रही है। आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला धार्मिक उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुराड़िया बालाजी मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
बैठक के प्रारंभ में भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ। भगवान इन्द्रदेव और बालाजी को धूप दीप से आरती कर दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया गया।
जिला धार्मिक उत्सव समिति की बैठक में आगामी वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता पूज्य अनीता दीदी,वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल राठौड़ एवं घनश्याम बटवाल ने की। इस अवसर पर जिला धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संरक्षक विनोद मेहता,संयोजक वरदीचंद कुमावत मंचासीन हुए।
बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई  एवं समस्त सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक में मंदसौर शहर में जितने भी सनातनी जीर्ण-शीर्ण देवस्थान है उनका जीर्णोद्धार के लिए शासन प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर जनमानस में देव स्थान के प्रति जागृति लाने हेतु अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि मंदसौर शहर में सनातन धर्म की पुस्तकों का धार्मिक ग्रंथ पुस्तकालय स्थापित किया जाना चाहिए जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही वर्ष में एक बार एक विशाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया जाना भी तय किया गया।
बैठक में तय किया गया कि ऐसी कन्याएं जिनका विवाह करने हेतु माता-पिता सक्षम नहीं है या ऐसी बेटियां जिनके परिवार में कोई सदस्य नहीं है उनका निशुल्क विवाह करने का भी निर्णय लिया गया।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जिला धार्मिक उत्सव समिति ने शासन प्रशासन के सहयोग से हरे-भरे वृक्षों से सूनी धरती मॉ के विशाल भू-भाग पर ‘‘एक पौधा माँ के नाम’’ पौधारोपण अभियान को लेकर हनुमान वाटिका में फलदार तथा औषधीय पौधारोपण किया गया।
स्वागत उद्बोधन जिला धार्मिक उत्सव समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता द्वारा दिया गया। जिला धार्मिक उत्सव समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी संरक्षक विनोद मेहता द्वारा दी गई। बैठक का संचालन संरक्षक विनय दुबेला द्वारा किया गया।
बैठक में  समाजसेवी अनीता दीदी,पंडित विष्णु शर्मा,गुरुचरण बग्गा,मदनलाल राठौर,घनश्याम बटवाल,डॉ रविंद्र पांडे,बी एस सिसोदिया,बंशीलाल टाक,रविंद्र कुमार भट्ट, राजाराम तंवर, अजय सोनी,सुरेश भावसार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
उपस्थित रहे- अनीता दीदी, विनोद मेहता, गुरुचरण बग्गा, डॉ. घनश्याम बटवाल, मदनलाल राठौर, वर्दीचंद कुमावत, विनय दुबेला, बाबूलाल लोहार, संतोष जैन, पं. विष्णु शर्मा, वीरेंद्र कुमार भट्ट,हरिराव जाधव,राजाराम तंवर,प्रकाशचंद्र कल्याणी,सूरजमल गर्ग,गोविंद नागदा,कमलेश नागदा, दिलीप कुमार चौधरी, सुनील कुमार पोरवाल, दिलीप जैन, अशोक कुमार पालीवाल, रविंद्र पांडे, मदनलाल मालवीय, नटवर पारीख, प्रदीप कुमार गुप्ता, पिंकेश कुमावत, विष्णु सोलंकी, गोविंद सुरा, प्रदीप सोनी, अजय सोनी, घनश्याम सोनी, रमेशचंद्र डीडवानिया, ओमप्रकाश सोनी, शत्रुंजय सोनी, निरंजन भारद्वाज,बंसीलाल टांक, बी.एस. सिसोदिया, सुभाष गुप्ता, रमेशचंद्र चंद्रे, महेश कुमार वैष्णव, ब्रजेश आर्य, दौलतराम पाटीदार, राजेश चाहूजा, मुकेश आर्य, सुरेश भावसार, महेश सोलंकी, राकेश भाटी, हरीश सालवी, विजय सुराणा, राजेंद्र कुमार चाष्टा, नितिन सोनी, रूपनारायण मोदी, कन्हैयालाल सोनगरा, पिंकेश व्यास आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}