जिला जेल मंदसौर में आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर का हुआ आयोजन

जिला जेल, मंदसौर में आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर का हुआ आयोजन
मन्दसौर 15 फरवरी 2025/ आयुष विभाग मन्दसौर के माध्यम से जिला जेल परिसर, मंदसौर में विशेष आयुष रोग निदान-चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देना और आयुर्वेद/ होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों एवं योग के माध्यम से उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना था।
इस अवसर पर आयुष चिकित्सकों की टीम द्वारा कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यकता अनुसार आयुर्वेद/होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा औषधियाँ, योग, प्राणायाम एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए गए।
शिविर में मुख्य अतिथि जिला जेल अधीक्षक श्री पी.के.सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया एवं श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री सूरज पाटीदार जिला जेल शिक्षक उपस्थित रहे ।
शिविर में डॉ. कैलाश चंद्र मालवीय , डॉ.विशाखा जाट, श्रीमती डॉ.नेहा मेहरा (होमियोपैथी), श्रीमती डॉ.प्रतिभा भाबोर, डॉ.मोहित वाधवा, डॉ. मनोहर शर्मा, पेरामेडिकल स्टाफ एवं योग प्रशिक्षक श्री जितेश जैन, सुश्री कंकू योग सहायक का कार्य सराहनीय रहा। शिविर में कैदियों की blood pressure, शुगर और हिमोग्लोबिन की आवश्यकता अनुसार जांच भी की गई है । जिसमें 158 ने लाभ प्राप्त किया।