खड़ावदा उमावि के शिक्षक श्री वर्मा व श्री गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर सह सम्मान समारोह आयोजित किया

**********************
खड़ावदा ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ावदा पर श्री रामविलास वर्मा शिक्षक एवं श्री रामगोपाल गुप्ता सहायक शिक्षक का सेवानिवृत्ति पर समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य श्री भगवान सिंह चौहान तथा बीएससी श्री नेपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संकुल प्राचार्य श्री बीएस चौहान ने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों की कार्यकुशलता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बीएसई श्री नेपाल सिंह तोमर द्वारा भी उनके शैक्षणिक जीवन पर प्रकाश डाला। शासकीय माध्यमिक विद्यालय खड़ावदा के स्टॉप सदस्यों ने भी श्री वर्मा सर का साफा बांधकर शाल श्रीफल देकर सम्मान किया।
समारोह में सहायक शिक्षक श्री प्रहलाद रावत ने अपने उद्बोधन में श्री वर्मा एवं श्री गुप्ता के शैक्षणिक जीवनकाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री मोतीलाल फरक्या, श्री भंवरलाल भट्ट ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संकुल के समस्त विद्यालयों के उपस्थित शिक्षकों ने पुष्प हारो से दोनों का स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जन शिक्षक श्री बाबूलाल प्रजापत ने किया। आभार श्री राधेश्याम मेहर प्रा.वि. बर्रामा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।