कुकड़ेश्वर टीआई डांगी ने प्रकृति कि रक्षा हमारी रक्षा के संकल्प के साथ जन्मदिन मनाकर दिया महत्वपूर्ण संदेश

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। प्रकृति कि रक्षा हमारी रक्षा के संकल्प के साथ थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने अपना जन्म दिवस मनाया।
कुकडेश्वर थाना के टी आई राधेश्याम डांगी ने विद्यालय के बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी तालीम और संस्कार दें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
जन्म दिवस के मौके पर उन्होंने एक राधे वाटिका थाना प्रांगण में बनाई ओर उसमे कई पेड़ लगाए, जिसमें एक पेड़ माँ के नाम जिसमें पीपल, बेल पत्र, चंपा आदि पौधे लगाए इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर कुकड़ेश्वर पहुंचे जहां पर बच्चों के साथ जन्मदिन मना कर बच्चों को मिठाई और ट्रॉफी बाटी और सभी से अनुरोध किया कि वे भी पर्यावरण को बचाने के लिए एक-एक पेड़ जरूर लगाएं। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री डांगी ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके पश्चात श्री डांगी गौशाला पहुंचे वहां पर गौ माता को गुड़ खिलाया और सभी उपस्थित गणमान्य जनों से अपील करते हुए कहा कि हम प्रकृति कि रक्षा करेंगे प्रकृति हमारी रक्षा करेंगी । हमको प्रकृति के संरक्षण के लिए कम से कम एक पौधा जीवन में लगाकर उसको पेड़ बनाने तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए गौ माता का पालन करना चाहिए।
थाना प्रभारी के जन्म दिवस पर पत्रकार राजू पटेल दशरथ नागदा अजय सेन ने भी थाना प्रभारी डांगी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके साथ थाने पर वाटिका में वृक्षारोपण किया।