Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश
मटके का ठंडा जल पीजिए मतदान अवश्य कीजिए,कलेक्टर एवं एसपी ने दिया मतदान करने का संदेश

नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में मिट्टी के मटके वितरित कर आम जनों को मटको का पानी पीने के लिए प्रेरित किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एसपी श्री अंकित जायसवाल ने नीमच में मटका वितरण fकार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को मटके का ठंडा जल पीजिए 13 मई को मतदान अवश्य कीजिए।
संदेश देते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया इस मौके पर एसडीएम डॉ ममता खेड़े व अन्य अधिकारी उपस्थित थे