हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर सीतामऊ में निकला ताजियों का जुलूस

============
सीतामऊ। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर निकलने वाले ताजियों का जुलूस सीतामऊ नगर सहित समूचे अंचल में परंपरागत रूप से निकाला गया।
हज़रत इमाम हुसैन का जीवन, सत्य, बलिदान और समानता के मूल्यों पर चलने की सीख देता है उन्हीं की याद में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है इस्लामी नए साल के साथ मोहर्रम की शुरुआत होती है 10 दिनों तक अलग-अलग मोहल्लों से चौकियों व आलम के जुलूस मुख्य बाजार में निकलते हैं। मोहर्रम महीने की 9 व 10 तारीख को ताजिए मुख्य बाजार में निकाले जाते हैं।
इस वर्ष 16 एवं 17 जुलाई को ताजियों का जुलूस मुख्य बाजार गणपति चौक, लोहारी चौक, आजाद चौक होते हुए आठ पंचायत के ताजिए जिनमें मुख्य रूप से काजी वाड़ा,लखारा, पानपुरीया, मंसुरी, कागदीपुरा, शाह,सय्यद ,कुरेशी पंचायत के ताजिए क्रमवार चल रहे थे। जुलूस का मुख्य आकर्षण हुसैनी अखाड़ा सीतामऊ,सांवलिया बैंड धतुरिया, मास्टर बैंड मनासा थे इनके द्वारा इमाम हुसैन की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए गए। वर्षा के बावजूद सैकड़ो की तादाद मे उमड़े जन सैलाब ने ताजिये के नीचे से निकल कर मन्नत मांगी व लोबान अगरबत्ती पेश की। जुलूस देर रात्रि भगोर गेट पर पहुंचा अलविदा के कलाम पढ़कर जुलूस का समापन हुआ जिसके बाद ताजियों को ठंडा करने के लिए कर्बला ले जाया गया।जुलूस के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रहीं एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी पूरे समय नगर भ्रमणकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित दिशा निर्देश देते रहे। नगर पंचायत के सफाई कर्मी पूरे जुलूस मार्ग की सफाई करते हुए चल रहे थे।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा पुलिस प्रशासन, विद्युत वितरण कंपनी, नगर पंचायत सहित सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
फूल मालाओं और साफा बांध कर स्वागत किया
सीतामऊ अंजुमन कमेटी के सदर हाजी शमशेर खान मौलाना और अंजुमन कमेटी द्वारा थाना प्रभारी मोहन मालवीय और तहसीलदार का फूल मालाओं और साफा बांध कर आजाद चौक सीतामऊ में स्वागत अभिनंदन किया गय अंजुमन कमेटी सीतामऊ ने पुलिस प्रशासनिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों का सुवागत किया गया और सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। और मोहर्रम का पर्व का त्यौहार 10 दिनों तक शांति पूर्व होने पर अंजुमन कमेटी सीतामऊ ने सभी पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी ।