समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 जुलाई 2024
स्कूली शिक्षा को रुचिकर बनाने की अभिनव पहल
नीमच जिले में सभी सरकारी स्कूलों में टॉपर बोर्ड लगने से विद्यार्थियों में बढ़ा पढ़ाई के प्रति रुझान
नीमच 17 जुलाई 2024, शिक्षा के क्षेत्र में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले में किए गए नवाचार से छात्र-छात्राओं की स्कूल आने में रुचि बढ़ने लगी है ।कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ रही है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के नाम और उन्हें प्राप्त अंकों के विवरण का उल्लेख करते हुए सभी विद्यालयों में टॉपर बोर्ड लगाए गए हैं। यह टॉपर बोर्ड विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए टॉपर विद्यार्थियों से प्रेरित हो रहे हैं। अब सरकारी स्कूलों में बढ़ रही है विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ा है पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं में बढ़ रहा है आत्मविश्वास। सरकारी स्कूल के बच्चों को टॉपर बोर्ड से मिल रही है टॉपर बनने की प्रेरणा।
====…..====
जिले के 16 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविर
ग्रामीणों की राजस्व समस्याओं का समाधान होगा
नीमच 17 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 18 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 16 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए रहे है । गुरूवार 18 जुलाई को नीमच नगर तहसील के ग्राम भोलियावास व बघाना, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम गिरदौडा, बिसलवास सोनगरा, व लसुडी तंवर, जीरन तहसील के गाँव हरवार व हरनावदा, जावद तहसील के ग्राम आटा, मोरवन मनासा तहसील के ग्राम कुण्डला, मालाहेडा एवं पिपलिया घोटा, सिंगोली तहसील के ग्राम कछाला,माहुपुरापुरन एवं राणावतखेडा, रामपुरा तहसील के गाँव भदाना में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
================
आई.एफ.एम.आई.एस सम्बधी प्रशिक्षण 19 को
नीमच 17 जुलाई 2024 जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने बताया कि जिला कोषालय नीमच द्वारा शासकीय संस्थाओं में सभी वित्तिय संव्यवहार आई.एफ.एम.आई.एस. के माध्यम से किये जा रहे है। आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के संचालन के लिए वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर में कार्य करने में दक्ष बनाने व अपडेट करने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) का ई- दक्ष केन्द्र नीमच में 19 जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे एवं दोपहर 03:00 से बजे प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों समय को ई-दक्ष केन्द्र नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।