चौमहला /झालावाड़ –
संस्कार दर्शन / रमेश मोदी
कोटा व रतलाम मंडल के रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर । -छोटे छोटे स्टेशनों व सामान्य रेल यात्रियों के लिए जीवन रेखा कहलाने वाली फिरोजपुर मुम्बई ,जनता एक्सप्रेस 19023/24 जो 60 वर्षों से भी अधिक समय से संचालित होने वाली ट्रेन विशेषकर कोटा व रतलाम मंडल के रेल यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्री गाड़ी थी ,जिसे कोरोना काल मे बन्द करदी गई थी , जो अपने नाम को सार्थक करने वाली जनता एक्सप्रेस यानी इसमें सिर्फ स्लीपर् व जनरल कोच ही लगते थे जिसके संचालन के लिए लिए कोटा से रतलाम तक के स्टेशनों के सामाजिक संगठनों ,जनप्रतिनिधियों व जनता ,रेल विकास संघ ,लंबे समय से इस ट्रेन को शुरू करने की गुहार लगा चुके , रेल मंत्री , मप्र ,राजस्थान के सांसद ,को भी पत्र भेजकर अपनी समस्या बता चुके थे लेकिन चार वर्षों से बंद पड़ी ट्रेन शुरू नही हो सकी ,जबकि यही ट्रेन वतर्मान में नंबर के आगे जीरो लगाकर 09023/24 मुंबई से बलसाड़ के बीच संचालित की जा रही है लेकिन अब इसके शुरू होने की दिशा में पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर चर्चगेट मुंबई द्वारा सार्थक प्रयास किये गए है इनके द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है जिसकी स्वीकृति आने के बाद इसका पुनः शुरू होने की संभावना बन गई ,इस बारे में रतलाम मंडल के अधिकारियों द्वारा भी जीएम को लेटर लिखकर सकारात्मक रिपोर्ट भेजकर इसका संचालन पुनः शुरू करने की पुरजोर कोशिश की है।