डिप्टी सीएम श्री देवड़ा ने दी बडी सौगात, 16 हाई सेकेण्डरी व हाई स्कूलों का किया उन्नयन

पिपलियामंडी- मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल शिक्षा के स्तर पर निरंतर उन्नति के लिए मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री व मल्हारगढ के लोकप्रिय विधायक श्री जगदीश देवड़ा निरंतर प्रयासरत हैं। इसीक्रम में आठ माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में एवं हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया गया है। उन्नयन होने जा रहे सभी विद्यालयो मे जाने वाले छात्र छात्राओं को उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने शुभकामनाएं संदेश भी दिया है उन्होंने कहा की मेरे प्यारे बच्चों, आप खूब मेहनत करें और खूब मन लगाकर पढ़ें, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार आपकी पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी। जिन स्कूलों का उन्नयन किया गया है उनमे
गोपालपुरा, खात्याखेड़ी, मुंदड़ी, देवरी,सुठोद, सनावदा , माल्या खेरखेड़ा, पटलावद, को माध्यमिक स्कूल को हाई स्कूल मे उन्नयन व लसुड़िया राठौर , टिडवास, ढाबला, सेमली,जेतपुरा, सुरी, उदपुरा, हतुनिया के हाई स्कूल को हायर् सेकेण्डरी स्कूल मे उन्नयन करने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया सहित नगर व क्षेत्रवासियों ने प्रदेश् सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का धन्यवाद आभार व्यक्त किया साथ ही श्रीमती देवरिया मे यह भी बताया कि श्री देवड़ा प्रदेश के अलावा विधानसभा क्षेत्र मे लगातार अमूल चूल विकास कार्य कर रहे है व आमजन मे काफी उत्साह है।