सीटीसी सीआरपीएफ के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुई मूर्ति स्थापना
नीमच। सीटीसी सीआरपीएफ के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल में हवन पूजन उपरांत देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गईं।बुधवार को सीटीसी सीआरपीएफ के सर्वधर्म प्रार्थना स्थल में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा तथा अनुष्ठान का शुभारंभ श्री संदीप दत्ता, प्राचार्य सी टी सी नीमच तथा श्रीमती रजनी दत्ता के करकमलों से हुआ। पंडितजी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां समर्पित कराईं।
इसके बाद भगवान राधा कृष्ण व शिक्षा की देवी माता सरस्वती जी की मूर्तियां स्थापित की गईं। पंडित जी ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई , जिसमें श्री राम किशन डीआइजी , वेद प्रकाश कमांडेंट, बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अन्य अधिकारियों, परिवारजनों ,स्टाफ व ट्रेनीज ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। भजन एवं कीर्तन किए गए ।
मूर्ति स्थापना के दौरान मुख्य अतिथि सीटीसी प्रिंसिपल श्री संदीप दत्ता ने कहा कि प्रार्थना स्थल से लोगों की आस्था जुड़ी है। प्रार्थना मे बड़ी शक्ति होती है । हमें सामाजिक समरसता, भाईचारा, जीवदया आदि का संदेश मिलता है। हमें समाज में आपसी मेलजोल को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी आगे रहना चाहिए।