मंदसौरमध्यप्रदेश

लोट लगाते हुए जमीन समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा किसान, बोला 14 साल से परेशान हूं कोई नहीं सुन रहा है

==================

 

अधिकारियों ने बताया कि जिस भूमि पर किसान ने आवेदन दिया गया उस भूमि पर आवेदक स्वयं काबिज हैं

मंदसौर। जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सीतामऊ तहसील के ग्राम साखतली का एक बुजुर्ग दंडवत (लौटकर) पहुंचा। ऐसा सीन देखकर वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे और वहां उपस्थित अधिकारीयों व पुलिस जवान ने किसान को उठाकर जनसुनवाई केंद्र पर ले गए। इसके बाद किसान‌ शंकरलाल ने अपनी आपबीती कलेक्टर दिलीप यादव को सुनाई। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री शंकर लाल पिता फूलचंद पाटीदार द्वारा आवेदन दिया गया, सहानुभूति पूर्वक आवेदन लिया तथा मामले को सुना, जिस भूमि के संबंध में आवेदन दिया गया था। उस भूमि पर आवेदक स्वयं काबिज हैं।

उक्त आवेदन का परीक्षण करवाया गया। परीक्षण के बाद आवेदन के संबंध में संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि ग्राम सुरखेड़ा स्थित भूमि सर्वे नंबर 604 एवं 625 कुल रकबा 3.52 हेक्टर संयुक्त खातेदार शंकर लाल अनोखी लाल भगवान बाई रेशमबाई पिता फूलचंद 1/2 एवं संपतबाई बेवा घासीराम कारूलाल रामलाल प्रभु लाल मांगी बाई पार्वती बाई पिता घासी हिस्सा 1/2 पर दर्ज रही।जिसमें से सह खातेदार संपतबाई इत्यादि द्वारा 2010 में अपने हिस्से की भूमि अश्विन पिता नारायण देशमुख को विक्रय की गई। तथा उक्त भूमि पर क्रेता अश्विन द्वारा कब्ज़ा नहीं लिया गया।

जानकारी के अनुसार आवेदक शंकर लाल पिता फूलचंद पाटीदार द्वारा 1/2 भूमि जो कि आवेदक के हिस्से की है उस पर वर्तमान में काबिज है एवं सह खातेदार संपतबाई इत्यादि द्वारा जो भूमि 2010 में विक्रय की गई थी उक्त भूमि पर भी शंकरलाल पिता फूलचंद का कब्जा आज दिनांक तक है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतामऊ द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन एवं वस्तु स्थिति के आधार पर किसी भी व्यक्ति/भू माफिया द्वारा आवेदक शंकरलाल पिता फूलचंद की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया जा रहा।

—-

यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर अवैध कब्जे के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा उस पर प्रशासन द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}