अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों से बच्चों द्वारा परिवार समाज और एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है- प्रतिभा भाबोर

******************–*———-*–
भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न
शामगढ़। अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों से बच्चों द्वारा परिवार समाज और एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उक्त विचार भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत मध्य रीजन शाखा शामगढ़ द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय में संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर शामगढ़ तहसीलदार प्रतिभा भाबोर ने व्यक्त किए।
विशेष अतिथि स्कूल के प्राचार्य बीएल कारपेंटर ने बच्चों को कहानी के माध्यम से शिक्षा देते हुए कहा कि हमें खूब मेहनत करके अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करना है।
प्रांतीय पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ ने परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया एवं कहा कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम पूरे देश में भारत विकास परिषद एकमात्र संस्था है जो हर वर्ष आयोजित करती है।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद काला केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एस एन परिहार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश गुप्ता मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम भारत माता स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके अतिथियों ने शुरुआत की।
अतिथि स्वागत भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया इसके पश्चात सभी गुरुजनों शिव नारायण गुप्ता बालाशंकर धनोलिया रणजीत सिंह चौहान ईश्वरलाल गहलोत शंभू दयाल श्रीवास्तव विपिन बरडेजा सुनील कुमार सोनी द्वारका प्रसाद व्यास मो याकूब मंसूरी शांता जायसवाल नरेंद्र कहार निशा पंजाबी चंद्रप्रकाश रतनावत मोहम्मद हनीफ मंसूरी राजेश सिसोदिया देवेंद्र व्यास नीतू वर्मा का छात्र छात्राओं द्वारा वंदन करके आशीर्वाद लिया गया एवं सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया स्कूल की शिक्षिका वंदना डपकरा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के मनोज जैन डॉ महेश सेठिया शाखा सचिव पलाश चौधरी डॉ अजय चौहान प्रमोद गुज राती धीरज डपकरा जगदीश फरक्या सहित स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।संचालन शिक्षक नरेंद्र चौधरी ने किया आभार जगदीश धनोतिया साधारण ने माना।