गरोठ नगर परिषद वार्ड नं 8,10,12 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

गरोठ- दिलीप यादव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी चन्दरसिंह सोलंकी के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता,महिला बाल विकास अधिकारी राखी बारिया के नेतृत्व में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप प्लान अंतर्गत प्रतिदिन वार्डो में मतदाताओं कों जागरूक किया जा रहा हे, एवं वार्ड के क्रम अनुसार प्रत्येक वार्ड में चौपाल लगाई जा रही ।
जिसके अंतर्गत 02 मई 2024 कों नगर परिषद् गरोठ में वार्ड क्रमांक 08,10 एवं 12 पोरवाल मोहल्ला गरोठ में मतदान के प्रति वार्ड वासियो से वार्तालाप की गई एवं चौपाल लगाई गई ।
सर्वप्रथम वार्ड के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान सेक्टर अधिकारी संजीत कुमार आर्य,सुपरवाइजर रेखा सोनी, सुपरवाइजर दिलीप कछावा,blo एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,सहायक द्वारा पुष्पहार एवं माला से किया गया। इसके पश्चात मतदाताओं से मिलकर पेम्पलेट वितरित कियें गए एवं कार्यकर्ता के द्वारा रंगोली बनाई गई एवं शपथ ग्रहण करवाई गई । इसी क्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया । जिससे माध्यम से मतदाताओं कों जागरूक किया जा रहा हैं।
आने वाली 13 मई 2024 कों चुनाव का पर्व देश का गर्व हैं एवं मेरा पहला वोट देश के लिए हो हमें मिल कर वोट डालने जाना हैं । मतदाताओं कों जागरूक करने हेतु हर कदम प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी संजीत कुमार आर्य, सुपरवाइजर रेखा सोनी, सुपरवाइजर दिलीप कछावा वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, साहिका,न. प. कर्मचारी नितेश चंदेल, सर्वज्ञ शर्मा, बिन्दु सोनी, ज्योति मालवीय BLO,समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,समस्त साहिका,वार्ड प्रभारी, आशा कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे ।