कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश

खाद्य एवं औषधि प्रशासन कि बड़ी कार्यवाही, जिले में 36 मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस किए निरस्त

======================

मंदसौर। उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिले में स्थित औषधि विक्रेताओं के निम्नलिखित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिनमें श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर बैंक ऑफ इंडिया के पीछे मंदसौर , श्रीराम मेडिकल एंड हेल्थ केयर रेवास देवड़ा रोड मंदसौर ,वेदिका मेडिकल एंड जनरल स्टोर डिगावमाली, बालाजी फार्मा पिपलिया मंडी ,चेतना मेडिकल स्टोर महू नीमच रोड दलोदा, महावीर मेडिकल रामटेकरी मंदसौर, जस फार्मेसी सदर बाजार संजीत, गुप्ता मेडिकल एंड जनरल स्टोर बिल्लोद, गूंज मेडिकल डुप्लेस 15 किटीयानी मंदसौर, पवार केमिस्ट एंड जनरल स्टोर नरसिंहपुरा मंदसौर, गणेश मेडिकल स्टोर बूढ़ा , प्रिय एजेंसी हजारी रोड मंदसौर ,रीबर्थ फॉर्मास्टुकल अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर ,भाटी मेडिकोज जिला चिकित्सालय के सामने मंदसौर, श्री देव मेडिकल जग्गा खेड़ी चौपाटी मंदसौर , श्रीराम मेडिकल एंड जनरल स्टोर लालघाटी रोड मंदसौर, जय मां हरसिद्धि मेडिकल एंड जनरल स्टोर बड़वन फंटा , यशवी मेडिकोज सुवासरा रोड सीतामऊ, महाकाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर कचनारा फ्लैग दलोदा , सांवरिया मेडिकल स्टोर प्रगति चौराहा दलोदा, मेडिसन स्क्वायर नाहरगढ़ , हरीओम मेडिकल एंड जनरल स्टोर भेसौदा मंडी भानपुरा, श्री बालाजी मेडिकल स्टोर नाहर सदन गोल चौराहा मंदसौर , केशव मेडिकोज राज पैलेस कॉलोनी मंदसौर , एकता मेडिकल स्टोर आजाद चौक रिछा लाल मुहा, उदयपुर मेडिकल स्टोर पुलिस लाइन मंदसौर , अंकुर मेडिकल स्टोर हाफिज कॉलोनी मंदसौर , जेएमडी मेडिकोज नापाखेड़ा मल्हारगढ़ , बजरंग मेडिकल एंड जनरल स्टोर वृंदावन कॉलोनी बूढ़ा , सेन मेडिकल सीतामऊ फाटक टोड़ी ,एवी फार्मा कृष्ण कॉलोनी सीतामऊ, न्यू आशीर्वाद मेडिकल पिपलिया मंडी चौपाटी मल्हारगढ़ , स्मृति मेडिकोज सीतामऊ फाटक मंदसौर, विक्की मेडिकल स्टोर हर्ष विहार कॉलोनी मंदसौर , महाकाल मेडिकल स्टोर गुराडिया विजय शामगढ़ के लाइसेंस निरस्त किए गए।

उक्त समस्त थोक खुदरा औषधी विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि सूची में वर्णित नाम लाइसेंस नंबर के मेडिकल स्टोर से कोई किसी भी प्रकार की औषधि के करें अथवा विक्रय को पूर्णता अवैधानिक माना जाएगा। ऐसा कृत्य प्रशासनिक न्यायालय कार्रवाई किए जाने की योग्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}