दलाल लोग फर्जी सील सिग्नेचर से प्रमाण-पत्र बनाकर धडाधड़ लोगो को दिला रहे लोन
अड़ानी हाउसिंग फाइनेन्स मंदसौर से
टकरावद (पंकज जैन) टकरावद क्षेत्र मे पंचायतो के फर्जी सील व सिग्नेचर कर प्रमाणपत्र बनाने व उन फर्जी प्रमाणपत्रों से मकानों पर लोन दिलाने का काम जोरो पर चल रहा हे दलाल लोन हितग्राही से भवन टेक्स रशीद व चतुरसीमा का प्रमाणपत्र मंगवा लेते हे व फिर उन दोनों पर किये गए सिग्नेचर जैसे सेम सिग्नेचर कर पंचायत का अन-आपत्ती पत्र,नामांतरण प्रमाणपत्र भवन निर्माण का प्रमाणपत्र बनाकर लोन दिलाये जा रहे हे व बैंक भी आँखे मीच कर लोन दे रही व फिर वसूली के समय अडानी हाउसिंग फाइनेन्स के अधिकारी पंचायत सचिव से तहकीकात कर रहे हे जिसमे पता चल रहा की कूटरचित दस्तावेजो से लोन लिया गया हे पूर्व मे भी ऐसे फर्जी सील सिग्नेचर से प्रमाणपत्र बनाने की ग्राम पंचायत नापाखेड़ा व टकरावद पंचायत ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन फिर मामला ठड़े बस्ते मे चला गया था व यह सिलसिला जोरो से चल रहा हे इस प्रकार दलाल लोग फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर कमीशन पर लोन दिला रहे हैं।