वृक्ष ज़हर पीकर प्राणी जगत को देते हैं अमृतमय शुद्ध वायु – किशोर बागड़ी
नीमच/ पर्यावरण संरक्षण प्राणी जगत के लिए अति आवश्यक है, वृक्ष हमारे जीवन दाता है वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चहुं ओर विकास की अंधाधुंध में स्वार्थ की खातिर हरे भरे लहलहाते पेड़ों को निर्दयतापूर्वक काटा जा रहा है जो प्रकृति के साथ खिलवाड़ है, पर्यावरण की कमी से जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ता तापमान, वायु प्रदुषण प्राणी जगत के लिए घातक सिद्ध हो रहा है, पर्यावरण की कमी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम रोपित करने का आव्हान किया है ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले एवं आमजन को जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो,इसी उद्देश्य को लेकर लखेरा ( लक्षकार) समाज नीमच द्वारा मंगलवार दिनांक 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे स्कीम नं 9 स्थित चेनामाता कुशलामाता मंदिर परिसर में फलदार छायादार विल्व पत्र,नीम, जामुन, अशोक, नारियल के 21 पोंधे लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष रतन लखेरा, पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी के नेतृत्व में रोपित किए गए, इस अवसर पर लखेरा समाज नीमच के बालकिशन नैनवाया, महेश चौहान, गोपाल भाटी, अशोक बागड़ी, सुरेश बागड़ी, राजेन्द्र चौहान, किशोर सिंह चौहान, बालकृष्ण सोलंकी, अमृतलाल बागड़ी,मनोज परिहार, रूपेन्द्र बागड़ी, राधेश्याम केतुनिया, राजेश नैनवाया, सुनील लखेरा,सुरज नैनवाया, रमेश बागड़ी,विनोद लखेरा,रतन लखेरा, किशोर बागड़ी, नन्ही बालिका ईरा बागड़ी आदि ने 2 घंटे श्रमदान कर पोंधे रोपित करने में सहभागिता निभाई , इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रतन लखेरा ने कहा है कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पोधा रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लें, इस अवसर पर पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी ने कहा कि वृक्ष इस धरा का गहना है, प्रकृति ने जीवन जीने के लिए हमें सब कुछ दिया है, शुद्ध वातावरण के लिए जल जंगल और जमीन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सुरक्षित नहीं है, चहुं ओर पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए ख़तरनाक साबित होगा,हम सभी को आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित जीवन के लिए अधिक से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लेकर प्रकृति का कर्ज उतारने में सहयोग करना होगा,इस वर्षाकाल में हमें जहां कहीं भी खाली जगह दिखाई दे वहां पोंधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे, इस अवसर पर समाज सेवी अशोक बागड़ी ने रोपित पोधो को पेड़ बनाने की शपथ दिलाई,उक्त जानकारी लखेरा समाज ट्रस्ट नीमच के मनोज परिहार ने दी है,