स्वेच्छीक नगर बंद आव्हान : फोरलेन कनेक्टिविटी की मांग को लेकर नगरवासियो द्वारा मिल रहा समर्थन

शामगढ़- गरोठ उज्जैन फोरलेन पर शामगढ़ क्षेत्र को मकड़ावन मे कनेक्टिविटी दिए जाने की मांग को लेकर आज व्यापारिक संगठनों द्वारा टाइगर फ़ोर्स के आव्हान पर नगर बंद रखा गया। सुबह से होटल रेस्टोरेंट बंद होने से बंद को खासा समर्थन देखने को मिला है। किराना व्यापारी संघ, खाती पटेल समाज, पोरवाल समाज , भलाई की सप्लाई, दृश्यम फाउंडेशन, मॉर्निंग क्लब, प्रेस क्लब सहित कई सामाजिक संस्थान एवं समाजजनों ने कल की सोशल मीडिया पर नगर बंद के समर्थन का ऐलान कर दिया था। सुबह 9:15 बजे तक प्रतिष्ठान बंद नजर आए वही बाजार मे यातायात आवागमन मे कमी देखने को मिली। स्कूल यथावत संचालित हो रहे है।
इधर मकड़ावन मे कल रविवार दोपहर से शुरू हुआ चक्काजाम विरोध सोमवार की सुबह भी जारी है। प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिये क्षेत्रवासी नित नए प्रदर्शन मे जूटे है। कल रविवार रात को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आज सुबह से नगर बंद है वही धरना स्थल से लोगो का फिलहाल उठने का कोई मूड नजर नहीं आ रहा है क्योंकि स्वल्पाहार भोजन व्यवस्था भी शुरू होने की जानकारी सामने आई है। धरना विधिवत रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक 2 घंटे अलग अलग संस्थाजन धरने पर बैठकर समर्थन दे रहे है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पोरवाल समाज द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर कनेक्टिविटी की मांग का समर्थन किया गया
वही आज दोपहर 3 बजे तहसीलदार एवं NHI के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा , जहां बड़ी संख्या में नगरीकरण पहुंच रहे हैं , स्वैच्छिक बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद दिखाई दिया।