सुवासरा पुलिस कंजर समाज की दो महिला के कब्जे से कच्ची जहरिली शराब जप्त की

सुवासरा- पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील गरोठ अनुभाग एवं श्रीमति निकितासिंह, एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना सुवासरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 15.07.2024 को इन्टेकवेल पंप के पास कच्ची गडार घानडाखेडा के पास से अवैध शराब तस्करी में लिप्त कंजर समाज की दो महिलाए ।. उम्र 25 वर्ष निवासी मुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान 2. उम्र 50 वर्ष निवासी नुण्डला कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड राजस्थान को पकड़ा तथा उनके कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की जहारली शराब जम की गई तथा आरोपियाओं के विरुद्ध थाना सुवासरा पर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरिली शराब के लाने ले जाने का कोई वैध्य अनुमति परमिट लायसेंस नही होने से अपराध क्रमांक 199/24 धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। सराहनीय कार्य थाना प्रभारी सुधासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।