सीतामऊ में बैन प्लास्टिक थैलिया के उपयोग पर नगर परिषद ने की कार्रवाई, दुकानों से थैलिया जप्त कर बनाए चालान

सीतामऊ में प्लास्टिक थैलिया के उपयोग पर नगर परिषद ने की कार्रवाई दुकानों से थैलिया जब तक कर बनाए चालान
नागरिक बोलें बाजार में गंदगी कचरा फैलाने वाले व्यवसाईयो पर भी कार्रवाई होनी चाहिए
सीतामऊ। नगर परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत एवं नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने को लेकर नगर में प्लास्टिक पॉलिथीन थैलिया के उपयोग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं बैंन प्लास्टिक पॉलिथीन थैलियों के उपयोग करने पर 1000 रुपए तक का जुर्माना भी तय किया गया।
इसी क्रम में नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर के मार्गदर्शन में नगर परिषद के इंजीनियर दलजीत सिंह कमल गोयल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने नगर के बस स्टैंड सहित आसपास क्षेत्र की दुकानों पर बैंन पॉलिथीन थैलियों के विक्रय एवं विक्रय सामान दिए जाने पर जांच की इस दौरान कई दुकानों पर बैंन पॉलिथीन थैलियों से सामान देते हुए तथा पॉलिथीन थैलियों के विक्रय भंडारण किए जाने पर पॉलिथीन थैलियों को जप्त किया गया
दुबारा उपयोग पर दुकानदारों को दी हिदायत-
इस दौरान टीम के लोगों द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई की पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अब 40 माइक्रोन से कम की प्लास्टिक थैलियों का उपयोग कर सकेंगे तथा कपड़े की और कागज की थैलियां का उपयोग करें यदि फिर दोबारा बैन पॉलिथीन थैलियों का उपयोग करते पाए जाने पर अधिक जुर्माना राशि और कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी दुकानदार की होगी।
नागरिकों ने कार्यवाही कि सराहना की-
नगर के नागरिकों ने 40 माइक्रोन से अधिक कि पॉलिथीन के नगर परिषद द्वारा पूर्ण प्रतिबंध कर कार्रवाई किए जाने की सराहना की तथा कहा कि नगर परिषद स्वच्छता अभियान को ध्यान में रख कर जो दुकानदार गंदगी कचरा फैला रहे हैं उन पर भी जुर्माना करवाई की जाने कि आवश्यकता है। नागरिकों ने कहा कि जुर्माना राशि के बतौर उन दुकानदारों को डस्टबिन दिया जाएं। ताकि स्वच्छता को लेकर दुकानदारों में भावना जागृत हो सके।