क्षत्रिय कुमावत समाज कि जिला बैठक लसुडावन में संपन्न, हुए कई निर्णय,समाज जनों ने किया वृक्षारोपण

पप्पू कुमावत
भावगढ़।कुमावत समाज की बैठक सम्पन्न हुई कोरोना काल के बाद समाज कि यह तीसरी बैठक लसुडावन गांव रखी गई थी मन्दसौर छात्रा वास विवाह सम्बन्धी जानकारी शिक्षा कि जानकारी एवं परिचय के लिए बैठक रखी गई थी जिला एवं तहसील कि नई कार्यकारिणी बनाई गई उसी के साथ बैठक खत्म होने पर वक्षारोपण किया गया ओर समाज द्वारा बहुत ही अच्छी पहल कि गई बैठक में लगभग 2000 से 2200 कि संख्या में समाज जन उपस्थित रहे हम किसी भी समाज को नीचा दिखाने नहीं चाहते हैं केवल समाज हित में ही बात करते हैं विवाह सम्बन्धित बात भी कि गई बालक एवं बालिका कि उम्र रहते ही शादी कर देनी चाहिए शासन के पास ज्यादा नोकरीया नहीं है इस लिए कुछ व्यवसाय कर लेना चाहिए शादी के बाद बच्चे बिगड़ते नहीं बल्कि उनके कन्धों पर घर का बोज होने से कुछ धन्धा कर लेते हैं आपकी बेटी या बेटा पढाई करने बाहर जाते है तो उसे देखने जरूर जाए की वहां पर वह क्या कर रही या कर रहा है और बच्चे मोबाइल चलाते हैं तो उन पर नजर रखे ओर मोबाइल चैक जरूर करें हम जो भी काम करते उसे पुरी लग्न से करना चाहिए कुमावत समाज में जन्म लेना बहुत ही शोभाग्य की बात है समाज के युवा से अपिल है कि वह समाज से जुड़े हर समाज में एकता है तो हमारे समाज में भी एकता होनी चाहिए समाज के युवा समाज कि बात करते हैं तो उनका सहयोग करना चाहिए एक दिन समाज कि मीटिंग में भी जाना चाहिए मन्दसौर में कुमावत का छात्रा वास बनाना है उसके लिए समाज को एकत्रित होना चाहिए कुमावत समाज में बहुत पडे लिखे हुए व्यक्ति हैं समाज के किसी भी व्यक्ति को ज़रूरत पड़ जाए तो समाज के अधिकारी से मदद मांग सकते हो वह आपकी मदद करेंगे जब भी समाज कि बात आए तो हम सब को एक जुट होना होगा समाज के पड़े लिखे युवा ओर युवतियों को अपने से छोटे पर ध्यान देना चाहिए कि वो पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं और जिसने भी 10 वी या 12 वी कर ली है आप अपने से छोटे को बता सकते हैं कि आगे क्या करना है एक दो महीने में हर गांव में ऐसे कुमावत समाज कि बैठक होगी जिससे संगठन मजबूत बना रहेगा अब समाज में मत्यु भोज या दूसरे कार्यकाम में जिससे जितना होता है वह उतना कर देगा उस पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा पुरे मन्दसौर जिले के कुमावत समाज उपस्थित रहे।