समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 जुलाई 2024

====================
जिला पंचायत की बैठक में प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन 15 दिवस में प्रस्तुत करें- श्री चौहान
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
नीमच 15 जुलाई, 2024 जिला पंचायत, नीमच की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान की विभागीय गतिविधियों एवं वित्तीय वर्ष में किये गये कार्यो एवं उनके विरूद्ध विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनभागीदारी से जल संरचनाओं का गहरीकरण, जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब गहरीकरण, मनरेगा से जीर्णोद्धार, पौधारोपण, नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम, नवीन चयनित कार्यो के बारे में बताया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की ओर से हैण्ड पम्पों के संचालन, नल जल योजना, खनित नलकूपों की वित्तीय स्थिति, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय शालाओं, में मेपिंग अनुसार नामांकन की स्थिति, निर्माण, मरम्मत, राज्य बजट के निर्माण, समग्र शिक्षा के निर्माण कार्य, सीएम राईज विद्यालायों की स्वीकृति, निर्माण की स्थित्ति, कक्षा 6 एवं 9 के छात्र, छात्राओं को साईकिल वितरण, छात्रावास संचालन की संख्यात्मक जानकारी दी गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा करने पर बात नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा, कि वे समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा करें और सुझावों पर कार्यवाही करें। उन्होने बैठक में दिये गये सुझावों पर की जाने वाली कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन भी संबंधित विभागों की ओर से 15 दिवस की समय-सीमा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम राईज स्कूल के संचालन पर की जाने वाली कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभाग प्रमुखों को शासन व्दारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आयोजित समस्त कार्यक्रमों की सूचना अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिये गये।
नीमच जिले में 51 पंचायतों को क्षयरोग से मुक्त होने पर चयनित ग्राम पंचायत, बामनिया, आलोरी, बराड़ा, अल्हेड़, आमद एवं छायन को प्रतीक स्वरूप महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया तथा अंत में श्री अरविन्द डामोर, जनपद पंचायत, मनासा के सीईओ ने आभार व्यक्त कर किया।
=====================
ग्राम पंचायतों में मृत पशुओं को उठाने और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई- पांच ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
नीमच 15 जुलाई 2024, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मृत पशुओं को उठाने और उनके परिवहन की जनपद पंचायतें और ग्राम पंचायतें व्यवस्था सुनिश्चित करे। मृत पशुओं को उठाने की दरे भी निर्धारित करें। यह देखे कि सम्बंधित ठेकेदार ग्रामीणों से मृत पशुओं को उठाने के लिए निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल ना करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों की समस्याओं से वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से रूबरू होते हुए दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम खडावदा में निर्माणाधीन आंगनवाडी केंद्र भवन का शेष कार्य पूरा करवाकर नये भवन में आंगनवाडी का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। गांव बिसलवास कलां में बिजली के छोटे खम्बो पर बडी लाईन से हो रही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश में म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कम्पनी के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने गांव बिसलवासकलां में रास्ता विवाद होने और गांव के रास्ते में पानी भरा होने की शिकायत पर तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को मौके पर जाकर, ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाने और रास्ता विवाद का तत्काल हल करने के निर्देश दिए।
कानाखेडा के उपसरपंच श्री राजू नागदा ने कानाखेडा में एक नवीन आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण और ग्राम बिसलवास बामनिया में एक नयी आंगनवाडी खोलने की मांग पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए,कि वे आबादी एवं बच्चों के मान से नवीन आंगनवाडी केंद्र खोलने के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे। कानाखेडा के ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय से विद्युत पोल हटवाने तथा ग्राम पंचायत कानाखेडा के पुराने पंचायत भवन एवं पंचायत की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को गांव में जाकर मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के गांवों में भवन या जमीन है, वे उन्हें सुरक्षित करें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक के अधिकारियों को गिरदौडा से कानाखेडा सडक की मरम्मत करवाने और प्राथमिक स्कूल कानाखेडा में जमा हो रहे पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत करवाने, तथा ग्राम पंचायत को अ.ज.जा.बस्ती में सी.सी., खरंजे निर्माण का प्रस्ताव बनाकर आदिम जाति कल्याण विभाग को भिजवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री जैन ने कानाखेडा के पथ पर सब्जी विक्रेता मन्नालाल नागदा को स्ट्रीट वेण्डर पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। साथ ही खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि वे मन्नालाल नागदा को खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करवाये।
इस ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत हरवार, भरभडिया, बिसलवासकलां, कानाखेडा एवं ग्राम पंचायत अडमालिया के ग्रामीणों से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
=======================
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारंभ
नीमच 15 जुलाई 2024, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। सेवाप्रदाता संस्था M/S ICATT Health Solution Pvt.Ltd के साथ अनुबंध किया गया है। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अंतर्गत अत्यंत गंभीर रोगियों, दुर्घटना पीडियों को विशेष चिकित्सकीय उपचार हेतु देश एवं प्रदेश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश किये जाने हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये है।
उक्त योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को ही इस योजना का लाभ दिया जावेगा। शेष मरीजों को सशुल्क एयर एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए हेली एम्बुलेंस हेतु एक लाख 94 हजार 500 प्रति प्लाइंग ऑवर प्रति घंटे एवं फिक्सड विंग एरोप्लेन हेतु एक लाख 78 हजार 900 प्रति प्लाइंग ऑवर प्रति घंटे के मान से अग्रिम राशि सेवा प्रदाता संस्था M/S ICATT Healution Solution pvt.Lta को जमा कराना अनिवार्य होगा। डॉ.प्रसाद ने सभी बी.एम.ओ. और स्वास्थ्य संस्थाओं को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए है।
==================
आयुष विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए की दवाई का वितरण
नीमच 15 जुलाई 2024, आयुष विभाग नीमच द्वारा आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना के निर्देशानुसार डीकेन ब्लॉक के मलेरिया प्रभावित 31 गांवों में मलेरिया से बचाव की होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाएगा। यह दवाई वितरण दो चरणों में 18 जुलाई से शुरू होगा। मलेरिया प्रभावित गाँवो में अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर इस दवाई का वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्री अल्पेश बारिया ,नोडल अधिकारी डॉ विवेक शर्मा ,सहायक नोडल अधिकारी डॉ.भरत कुमार पाटीदार एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.रामपाल वर्मा ने कोज्या उप स्वास्थ्य केंद्र पर सभी मलेरिया प्रभावित गांवों की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया, कि किस तरह से दवाई का वितरण करना है एवं मलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में भी आम जनता को जागरूक करना है। साथ ही स्कूल के बच्चों को भी मलेरिया से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।
=======