अपराधमंदसौरमंदसौर जिला
मंदसौर मंडी से किसान की 8 क्विंटल सोयाबीन चौरी

भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री मंडी प्रभारी राजा बन्ना ने लिया संज्ञान
संतोष धनगर
मंदसौर मंडी से जिले के शामगढ़ से निकट गांव धलपट के किसान बंशीलाल धनोतिया कि मंदसौर मंडी से सोयाबीन गायब हो गई । पीड़ित किसान सहयोग की रह में मंडी प्रशासन से गुहार लगा रहा था पीड़ित किसान को किसी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा ने राजा बन्ना को मंडी का प्रभारी बनाया हैं सम्पर्क करो तब पीड़ित राजा बन्ना के पास पहुँचा और सारी घटना बताई ।
किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री योगेंद्र सिंह चुण्डावत (राजा बन्ना) ने बताया की पीड़ित किसान ने फोन से सम्पर्क किया उसके बाद तत्काल मंडी प्रशासन से संपर्क किया गया जिस पर मंडी प्रशासन द्वारा कल 12 बजे तक का समय माँगा हैं।