फोरलेन कनेक्टीविटी कि मांग : धरने के दूसरे दिन पहुचे एसडीएम, सडक एवं परिवहन मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

शामगढ़- निर्माणाधीन गरोठ उज्जैन फोरलेन पर शामगढ़ क्षेत्र के लिए ग्राम मकड़ावन मे कनेक्टीविटी दिलाये जाने की मांग को लेकर फोरलेन पर आज धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन गरोठ एसडीएम मोके पर पहुचे व उपस्थित प्रदर्शन कर रहे लोगो से चर्चा की। धरना प्रदर्शन करने वाले सभी संगठन, समाजजनो, पदाधिकारियो तथा राजनैतिकगणो ने एसडीएम चन्दरसिंह सोलंकी को अलग अलग रूप से ज्ञापन सोपते हुए कनेक्टीविटी दिलाये जाने की मांग को वरिष्ठ अधिकारियो व सडक परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तक पहुंचाने का निवेदन किया।
3 बजे तक नगर बंद रहने के पश्चात टाइगर फोर्स, किराना व्यापारी संघ, मुस्लिम समाज, पंजाबी समाज व अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता मकड़ावन धरना स्थल पहुचे व एसडीएम को ज्ञापन सोपकर मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की बात कही।
इस अवसर पर मण्डल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी, पूर्व मण्डल अध्यक्षद्वय सतीश खुराना, बलवंत सिंह पंवार, मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश खाती पटेल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जीतू प्रजापति, महेश पोरवाल, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी, रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र अरोरा बड़े काका, पोरवाल समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया, खाती पटेल समाज अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, मकड़ावन सरपंच संजय सिंह, आकली दीवान सरपंच तूफानसिंह, टाइगर फोर्स अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, नंदू कुमावत, पार्षद फारूक मेव, सिंटू धमोनिया, दीपू सिंह राठौर, मुकेश दानगढ़, सिराज मंसूरी, राजू भाई पेंटर, निर्मल सोनी, महेन्द्र झाम्ब बिंटू, आनंद नंदवानी, दीपक पाटीदार अम्बिका, श्याम वैद, ईश्वर सूर्यवंशी खेताखेड़ा, राजेंद्र सिंह कुशवाह, जितेंद्रसिंह राठौर, नीलू नीलेश के साथ ही सेकडो ग्रामीणजन व शामगढ़ नगरवासी उपस्थित रहे। तहसीलदार किरण गेहलोत, नायब तहसीलदार राकेश बर्डेजा, थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा, पटवारी कृष्णकांत मालवीय प्रशासनिक रूप से उपस्थित नजर आए।