पालसोड़ा -केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पंचायत भंवरासा के आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को पौधा रोपण किया । इस दौरान पर्यवेक्षक इन्दु सोनी बताया की हम सभी को मिलकर फलदार, छायादार पौधे लगाना चाहिए । महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में पालसोडा सेक्टर की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा अन्य स्थानों पर भी वृक्ष विला के सहयोग पौधे लगाए हैं लगातार बढ़ रही वृक्ष की कटाई से पर्यावरण का संतुलन हर साल बिगड़ रहा है और ताप मान बढ़ रहा है जिसका संरक्षण करना हमे बहुत जरूरी है साथ ही हमे शुद्ध आक्सीजन एवं अच्छी पर्यावरण के साथ साथ हमे जीवन में खाने के लिए अच्छे फल और गर्मियों के मौसम से छांव के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ लगाने के साथ हमें इनकी रक्षा करना भी बहुत जरूरी है, जिससे धरती हरी भरी हो और सुंदर पर्यावरण हो और गर्मियों मे तापमान में गिरावट आए । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी लोगो को वृक्ष लगाने की अपील की है ताकि हमारा पर्यावरण बेहतर हो और गर्मियों में बढ़ने वाले तापमान में कमी आए।