समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 अगस्त 2023

*****************************
प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 15 सितम्बर तक करें
मंदसौर 30 अगस्त 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्होंने योजना में उल्लेखितपाठ्यक्रम में राष्ट्रीय संस्थाओं में प्रेवश लिया है, उन्हें प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने आवेदनएमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्बर तक कर सकते है।
===============
नि:शुल्क कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम
मंदसौर 30 अगस्त 23/ जिला समन्वयक सैडमेप जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजितकिया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कियाजायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधारकार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकरजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।
=================
नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को
मंदसौर 30 अगस्त 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री अजीत सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ,सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर 2023(शनिवार) को ‘‘नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले,राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुतहोने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। उक्त नेशनल लोकअदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकोंके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जावेगी। लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में जमा कियागया न्याय शुल्क पक्षकार वापिस लेने का हकदार है। अतः समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपीलकी जाती है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावें।
============================
पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन 31 को मंदसौर में, सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने पर होगा सम्मान
मंदसौर। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय पंचायती राज संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षीजी नटराजन 31 अगस्त गुरूवार को मंदसौर आगमन होगा। इस दौरान उनका जिला कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किग कमेटी में (सीडब्ल्यूसी) सदस्य बनने पर जिला कांग्रेस द्वारा उनका सम्मान किया जायेगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन भी उपस्थित रहेगे।
मंदसौर जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो, मोर्चा, विभागो एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्षो के साथ ही मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो से आग्रह है कि वे 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिला कांग्रेेस कार्यालय पहुंच मीनाक्षीजी से भेंट कर सकते है।यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
=========================
मंदसौर। रक्षा बंधन पर्व केवल भाई बहन का ही पर्व नहीं है। जैन आगमों में भी इस पर्व की महत्ता बताई गई है। प्राचीनकाल से रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा चली आ रही है। यह आवश्यक नहीं है कि बहन ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। रक्षा सूत्र एक भाई दूसरे भाई की कलाई पर भी बांधकर एक दूसरे की रक्षा का वचन दे सकता है। क्षत्रिय अपने शस्त्र पर रक्षा सूत्र बांधते है, क्योंकि शस्त्र ही क्षत्रिय की रक्षा का साधन है, इसलिये रक्षा सूत्र की महत्ता को समझे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि वैदिक दर्शन में बताई गई राजा बलि व वामन अवतार की कथा की भाति जैन आगमों में विष्णुमुनिजी की कथा का वृतान्त है जो कि रक्षाबंधन पर्व से जुड़ा है। उन्होनंे जैन धर्म के श्रावकों व संतों की रक्षा की थी वे चक्रवर्ती सम्राट महापद्मजी के सांसारिक भाई थे और उन्हें कई लब्धियां प्राप्त थी।
डोर का नहीं रिश्तों का महत्व है- सत श्री कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधते समय भाई व बहन एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेंगे तो ही रक्षाबंधन पर्व मनाना सार्थक होगा। भाई यदि गरीब है तो बहने भी उसकी मदद कर सकती है। भाई को भी चाहिये कि वह बहनों में फर्म नहीं करे अर्थात जो बहन अमीर है उसे ज्यादा महत्व दो और गरीब बहन का सम्मान नहीं हो, ऐसा हमें नहीं करना चाहिए।
————————-
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने बुधवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हमें जो ज्ञान भी मिलता है वह हमारे पूर्व भव के पूण्य का परिणाम है, इसलिये जीवन में ज्ञान की कभी असाधना (अनादर) नहीं करनी चाहिये। आपने कहा कि हमें अग्नि, जल, विद्युत सभी चीजें आवश्यकता के अनुसार ही उपयोग करनी चाहिये क्योंकि इन वस्तुओं के उपयोग का पुण्य भी हमें पूण्य से ही मिलता है। इसलिये जीवन में इन चीजों को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करे।
दान पुण्य करो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि इस जन्म में यदि हमारे पास आवश्यकता से अधिक धन, सम्पत्ति वैभव है तो हम उसका कुछ अंश सधर्मी भाई बहनों की मदद या पात्र व्यक्ति जिसे मदद की जरूरत है, उस पर खर्च करे। जीवन में अपने हाथ से किया गया दानपुण्य का फल कभी भी व्यर्थ नहीं जाता हैं धर्मसभा के पश्चात पारसमलजी चौहान धारियाखेड़ी वाले व महेन्द्र चौरड़िया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
मंदसौर। जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, समस्त प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी, मध्यप्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, ब्लॉक कांग्रेस धुंधडका अध्यक्ष श्री गोपाल विश्वकर्मा की सहमति से धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अफजलपुर सरपंच प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता श्री प्रमोद भावसार को नियुक्त किया है।
श्री जैन ने श्री भावसार की नियुक्ति करते हुये उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनो में सक्रियता से भागीदारी करने एवं संगठन को मजबूत करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये है।,
यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति