ग्राम पंचायत पालसोड़ा ने चलाया स्वच्छता अभियान, गंदगी के ढेर पर चला बुल्डोजर

ग्राम पंचायत पालसोड़ा ने चलाया स्वच्छता अभियान, गंदगी के ढेर पर चला बुल्डोजर
पालसोड़ा: जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पालसोड़ा में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया, गांव में लगे जगह जगह गंदगियों के ढेर पर पंचायत का बुल्डोजर चलाया गया, मानसून की शुरुवात पर पंचायत द्वारा गांव के चारो तरफ लगे गंदगी के ढेर को उठाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया, शुक्रवार को ग्राम पालसोड़ा में बस स्टेंड के समीप, पालसोड़ा पिपलिया व्यास रोड पर स्थित, पुरानी पंचायत के पीछे, बाग रोड पर स्थित, नीम चोक, मेलकी रोड पर स्थित आदि जगहों पर गंदगी के ढेर को उठाकर अभियान चलाया गया ! वर्तमान में मानसून का दौर शुरू हो गया है, जहा जगह जगह लगे गंदगी के ढेर गांव की स्वच्छता को धूमिल कर रहे थे तो वही मच्छरों की वजह से बीमारियों का भय बना रहता है, जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत ने शुक्रवार को जगह जगह गंदगी के ढेरो को उठाया, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट ने बताया की आम रास्तों के मोड़ सहित नालों के समीप गंदगी के ढेर लगे हुए थे वही मानसून को देखते हुए इससे पूर्व ही सफाई अभियान चलाया गया है, जिससे की गांव में स्वच्छता और सुंदरता बनी रहे, वही पंचायत द्वारा शीघ्र ग्राम पालसोड़ा में कचरा वाहन प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिससे की गंदगी के ढेर से लोगो को राहत मिलेगी, वही जगह जगह गंदगी के ढेर लगना बंद हो जाएंगे ताकि बीमारियों का भय न बना रहे