मंदसौरमध्यप्रदेश

निजी विद्यालय शिक्षा के नाम पर खुलकर व्यापार कर रहे है


पालक महासंघ के प्रदेश सलाहकार प्रशांत कुमार शर्मा ने कहा
मन्दसौर। पालक महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश सलाहकार व केरियर काउंसलर श्री प्रशान्त कुमार शर्मा को अल्प प्रवास पर मन्दसौर आगमन हुआ। उनका पालक महासंघ म.प्र. के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान केरियर काउंसलर श्री शर्मा से प्रतिनिधि मण्डल ने विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
प्रदेश सलाहकार श्री शर्मा ने कहा कि आज शिक्षा का तेजी से व्यवसायीकरण हो रहा है जिसके चलते गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के होनहार बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे है। दूसरी और शासकीय विद्यालयों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है वहां का स्तर दिन पे दिन गिरता जा रहा है। निजी विद्यालय शिक्षा के नाम पर खुलकर व्यापार कर रहे है। पेंसिल से लेकर किताबे, स्कूल बैग, ड्रेस, बेल्ट, जूते-मोजे के नाम पर कमीशनखोरी का काम निजी विद्यालय कर रहे है। शासन इन पर पाबंदी लगाने के आदेश तो जारी करता है लेकिन धरातल पर पुख्ता कार्यवाही नहीं होने पालक ठगे जा रहे है। ऐसे पालक एव विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर पालक महासंघ को अवगत कराएं जिस पर प्रदेश स्तर से ऐसे विद्यार्थियों पर कार्यवाही की जायेगी। शिक्षा संस्कार सही मार्गदर्शन ही पालक संघ का संकल्प है। आपने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के लिये डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनने के अलावा भी अनेक विकल्प है जिस ओर भी ध्यान देकर वे अपना भविष्य बना सकते है।
पालक महासंघ मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष शिवशंकर सौलंकी ने बताया कि मंदसौर जिले में पालक महासंघ का विस्तार किया जाएगा तथा इससे पालकों को भी जोड़ा जायेगा जिससे वह अपने हक व अधिकारों के लिये वह संगठन के माध्यम से लड़ाई लड़ सके।
प्रारंभ में जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी सहित जिला सचिव रवि ग्वाला, यशपाल सलोद, सतीश बालोदा आदि ने प्रदेश सलाहकार श्री शर्मा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}