खेलमंदसौरमंदसौर जिला

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस मोरखेड़ा, चिकलाना व चिकलाना- 2 ने जीते मैच

Day 4 of Jabali Cup Cricket Tournament

===================

 

मंदसौर। मां जोगणिया माता सेवा समिति प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वावधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में मां जोगणिया माता जाबालि कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के चतुर्थ दिवस मोरखेड़ा-माननखेड़ा, चिकलाना व डिगांवमाली, चिकलाना 2 व उकेड़िया के बीच मैच हुए जिनमें मोरखेड़ा, चिकलाना व चिकलाना-2 ने जीत दर्ज की।चतुर्थ दिवस अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ओमप्रकाश सिसौदिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र धनोतिया, राजेश पाठक, राजपालसिंह परिहार, समाजसेवी भगवानसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह राणावत, पंकज जोशी, डॉ. दिनेश शुक्ला, विनोद मेहता, शरद मेहता, जसवंतसिंह, प्रवीण व्यास, जगदीश चौधरी, राकेश दुग्गड़, दिलीप अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार चाष्टा, सुनील हिरे, अभय माली, कमलेश डोसी, दीनदयाल भावसार, हितेश साल्वी, विजय कोठारी, महेश, वैष्णव बैरागी, देवेन्द्र मरच्या, गोपाल शर्मा, रॉकी यादव, कपिल मावर, सुनील पोरवाल, राजेन्द्र डबकरा, अंकुर डबकरा, रोहित जोशी, संजीव करवालिया, अर्पित श्रीवास्तव, मनोज यादव, शीतल कोतक, सुनीता देशमुख, आयुषी देशमुख, नन्दकिशोर राठौर, नारायण सिंह राठौर, हर्षल कुलकर्णी, शैलेन्द्र महाजन, नन्दकिशोर नागर, नरेन्द्र भावसार, चंदा डांगी, दीपक शर्मा, जितेन्द्रसिंह तोमर, जे.डी. शुक्ला, दिनेश शुक्ला, देवीलाल सुनार्थी, मेवाड़ा सेन समाज पंचायत नन्दकिशोर राठौर, महेशपरिहार, आदित्यसेन मारोठिया उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ जोगणिया माता एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन के सूत्रधार रविप्रताप सिंह बुंदेला ने स्वागत उद्बोधन दिया। अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर प्रांत टोली विनोद मेहता, रूपदेव सिसोदिया, वासुदेव धनगर, राधेश्याम लोहार, देवीलाल सुनार्थी, बंटी दायमा, मुकेश दायमा, विजय शर्मा, बनवारी जी, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया। बुधवार को मैच के पिच क्यूरेटर निलेश खोखर लक्की, अंपायर वेदांत व्यास केशव मांदलिया ,अब्बू अमन स्कोरर मिहिर सोलंकी रिदम नाहटा व रहे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम लोहार ने किया एवं आभार विनोद मेहता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}