शिवसेना द्वारा 5 सुत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा के आदेशानुसार मंदसौर युवा शिवसेना जिला प्रमुख विकास सूर्यवंशी के नेतृत्व में 5 सुत्रीय जन समस्याओं की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर तहसीलदार महोदया को ज्ञापन दिया इस मौके पर मुख्यरूप से आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ शिवसेना उपराज्य प्रमुख रघुवीर जी बैरागी शिवसेना युवा सेना प्रदेश सचिव रवि राठौर संभाग उप प्रमुख बंटी कुमावत पूर्व युवा सेना जिला प्रमुख सोनू गोस्वामी जिला प्रभारी शुभम सिंह कच्छावा जिला कमांडो कमल सिंह डोडिया जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़ पुर्व मनासा विधानसभा शिव सेना प्रत्याशी संजय डांगी सहित सैकड़ो शिव सैनिकों उपस्थिति थे
मांगे – दलोदा तहसील मुख्यालय पर तत्काल फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराया जाए, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ सोनगरी के बीच जिस पुलिया पर सैकड़ो दुर्घटनाएं घट चुकी है उस पुलिया का नवीनीकरण कराया जाए,दलोदा फतेहगढ़ के बीच स्टील सरिया फैक्ट्री को तत्काल दूसरी जगह स्थापित किया जाए फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीण जनों व स्कुली छोटे बच्चों व महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाई जाए,जावरा नयागांव रोड पर सर्विस रोड़ नही बनाया गया हे इसलिए साइड में हो रहे गड्डो को तत्काल भरा जाए जिससे दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाओ से बच सके ,जिले में नियमाविरुद्ध संचालित आबकारी की दुकानें व नियमाविरुद्ध डायरियों पर शराब बिक्री तत्काल बंद करवाई जाए
निम्न मांगों का निराकरण तत्काल किया जाए वरना शिवसेना को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जीसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वाचन आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने किया