मंदसौरमध्यप्रदेश

रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच अन्य ट्रेनों में भी जनरल कोच बढ़ाने की तैयारी

 

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदानकरने के लिए संकल्पित है । इनकी सुविधा के लिए लम्‍बी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों मेंसामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है तथा इन ट्रेनों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गएहैं। इसके अलावा 22अन्य ट्रेनों की भी पहचान करने और उनमें अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच जोड़ने कीयोजना बनाई गई है।

रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा केअनुसार रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली

15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस,

20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस,

20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

सहित निम्नलिखित ट्रेनों में सामान्‍य श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है:

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस,

15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस,

15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरमनागांव एक्सप्रेस,

15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,

15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस,

15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस,

12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस,

13351/13352 धनबाद अलपुझा एक्सप्रेस,

14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस,

17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस,

12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस,

12253/12254बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस,

16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस,

16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस,

12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस,

16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस,

16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस,

20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस,

16559/16590 बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस,

09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस,

12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस,

22956/22955 मुंबई बांद्रा भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

20908/20907 भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

11301/11302मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस,

12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस,

12139/12140 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस

इन सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने से आम जनता की यात्राकाफी आरामदायक होगी।

***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}