समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 जुलाई 2024
///////////////////////////
ग्राम किशोरपुरा में 5 करोड़ रु की गौचर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
मंदसौर 13 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले के तहसील सुवासरा ग्राम किशोरपुरा में 20 हेक्टर की गौचर भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया। इस भूमि की लागत लगभग 5 करोड़ रुपए है । सुवासरा तहसीलदार श्री मोहित सीनम द्वारा ग्राम किशोरपुरा की श्री कृष्ण गौशाला की भूमि भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया । गौशाला की भूमि पर जेसीबी से खाई लगाकर गौशाला संचालक को गोवंश को चरावने हेतु उपलब्ध करवाई।
===================
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ 14 जुलाई को होगा
मंदसौर 13 जुलाई 24/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ 14 जुलाई 2024 को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षतमा में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उदद्याटन एवं विद्यार्थियों हेतु बस सेवा का शुभारंभ श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से वर्चुअली किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय के श्री कुशाभाउ ठाकरे प्रक्षागृह में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, अतिथिगण राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जन, सांसद श्री सुधीर गुप्ता,पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चन्दर सिंह सिसोदिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मन्दसौर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ नलवाया रहेंगे।
==================
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शुभारंभ कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता
मंदसौर 13 जुलाई 24/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि उप मुख्यमंत्री, वित्त वाणिज्य कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा भोपाल से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे । 14 जुलाई 2024 को दोपहर 1 बजे मंदसौर में आयोजित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शुभारंभ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे( पीजी कॉलेज मंदसौर) उसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
====================
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन
मंदसौर 13 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रय बाल पुरस्कार उन बच्चों को दिये जायेगें, जिन्होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो। उक्त पुरस्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
================
गांधीसागर जल विद्युत गृह में पूर्व सैनिको की सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु 15 जुलाई तक सैनिक कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत करें
मंदसौर 13 जुलाई 24/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित (से.नि.) द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी गांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर तीन सशस्त्र कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सशस्त्र (गनमेन)/सुरक्षा कर्मी पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक मूल एवं तीन फोटो कॉपी के साथ 15 जुलाई 2024 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसोर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जमा करवा सकते है। सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के लिए इंटरव्यू 18 जुलाई 2024 को होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय फोन न. 07422-2999117 पर सम्पर्क कर सकते है।
================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 जुलाई तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 13 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सुश्री रेखा पांचाल आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा ग्राम सेलावरी तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 37 रकबा 3.780 हें. भूमि ग्राम सेलावरी में छात्रावास निर्माण के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 19 जुलाई 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
========================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत करें ऑनलाइन आवेदन
मंदसौर 13 जुलाई 24/ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जिले में 120 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना में उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड, व्यावसायिक वाहन के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक तथा सेवा/ व्यवसाय हेतु 25 लाख रुपए तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षों तक देय होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति विभाग के पोर्टल www.samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परियोजना प्रारूप एवं कोटेशन इत्यादि संलग्न करना होंगे। इच्छुक आवेदक योजना की जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में संपर्क कर सकते हैं।
================
सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर का आयोजन 15 जुलाई को मंदसौर में
मंदसौर 13 जुलाई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि सुरक्षा गार्ड पद भर्ती हेतु सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। सुरक्षा गार्ड पद भर्ती शिविर जनपद पंचायत मंदसौर में 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक युवा जो कक्षा 10वी पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 56 किलो से 90 किलो एवं चेस्ट 80-85 हो शिविर में आवेदन कर सकते है ।
=====================
पूर्वा जैन ने सीए बनकर मंदसौर का नाम रोशन किया
पूर्वा जैन बचपन से ही सीए बनने का सपना था। इसे पूर्ण करने के लिये उन्होंने विवाह उपरांत भी अपना अध्ययन जारी रखा और वह सीए बन गई। सीए मंदसौर के सराफा व्यवसायी प्रवीण उकावत व ज्योति उकावत की बेटी है व आदिश जैन (कर सलाहकार) की पत्नी है। पूर्वा जैन के सीए बनने पर परिवार में दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। पूर्वा के सीए बनने पर इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारम्भ कल होगा
मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. बी.आर. नलवाया ने बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है। जिसका उद्घाटन माननीय श्री अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में एवं डॉ. मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में 14 जुलाई 2024 को इन्दौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर से वर्चुअली किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश जी देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय के श्री कृशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में किया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री बंशीलाल गुर्जर (राज्यसभा सांसद), माननीय श्री सुधीर गुप्ता ( सांसद, जावरा-मन्दसौर-नीमच लोकसभा संसदीय क्षेत्र), माननीय श्री हरदीप सिंह डंग (विधायक, सुवासरा एवं पूर्व मंत्री म.प्र. शासन), माननीय श्री चन्दरसिंह सिसौदिया (विधायक – गरोठ), माननीय श्री विपीन जैन (विधायक-मन्दसौर), माननीया श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार (अध्यक्ष – जिला पंचायत, मन्दसौर) माननीया श्रीमती रमादेवी गुर्जर (अध्यक्ष, न.पा. मन्दसौर), माननीय श्री नानालाल अटोलिया (जिलाध्यक्ष, भाजपा), माननीय श्री यशपालसिंह सिसौदिया (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा एवं पूर्व विधायक मन्दसौर), माननीय श्री नरेश चन्दवानी (अध्यक्ष, ज.भा. स्थानीय प्रबन्धन समिति) उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बस सेवा का शुभारम्भ भी किया जाएगा। बस सेवा द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय लाने एवं ले जाने हेतु प्रतिदिन प्रातः और सायं दो-दो राउण्ड नगर के किए जाएंगे। बस सेवा का रूट श्री लाभ मुनि चिकित्सालय (सीतामऊ फाटक), पुलिस लाईन चौराहा (पेट्रोल पम्प), नेहरू बस स्टैण्ड (पुराना बस स्टैण्ड), रेल्वे स्टेशन, महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड, रामटेकरी चौराहा, लक्ष्मीबाई चौराहा (संजीत नाका) तक रहेगा । साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ, म.प्र. हिन्दी ग्रन्थ अकादमी पुस्तक सहायता केन्द्र, स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व युवा संसाधन केन्द्र एवं विद्या वन का भी शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में गणमान्य अतिथियों द्वारा वृहत् स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
===============