शामगढ़मंदसौर जिला

हर वार्ड वासी की पीड़ा मेरी पीड़ा, नगर विकास में कोई भी अड़चन आये डटकर मुकाबला करूंगी

***”””””””********

शराब दुकान हटने ओर सड़क के डामरीकरण होने पर वार्ड वासियों ने अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

शामगढ़ । नगर के वार्ड नंबर 11 एवं 12 सिनेमा रोड पर वार्ड वासियों ने नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव का फूल माला एवं ढोल धमाकों से स्वागत किया एक वार्ड वासी हाथ में गंगाजल लेकर रास्ते पर चारों तरफ छिड़क रहा था

वर्षों पुरानी लंबित मांग शराब दुकानें हटाने को लेकर जब से नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अध्यक्ष बने महिलाओं ने हर समय दो या तीन बार ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराया

जिस पर अध्यक्ष महोदय ने महिलाओं एवं वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि शराब दुकान 31 मार्च से वार्ड में संचालित नहीं होगी इसी क्रम में आज 1 अप्रैल को शराब दुकान वार्ड में से हट गई वहीं इसी वार्ड में मटन मार्केट भी लगता था जिसे अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में सबसे पहले वहां से हस्तांतरित करवा दिया शराब दुकान भी वार्ड वासियों के लिए अड़चन हो रही थी शराब दुकान वजह से वार्ड वासियों को भारी परेशानी हो रही थी जिसे अध्यक्ष ने आज वहां से हटा दिया वार्ड में सभी गलियां का निर्माण होने के बाद सड़क का डामरीकरण भी कर दिया गया इसी से खुश होकर वार्ड नंबर 11 एवं 12 के रहवासियों एवं दुकानदारों ने आभार स्वरूप आज दोपहर को नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं पार्षदों का जोरदार स्वागत किया सर्वप्रथम श्रीमती कविता नरेंद्र यादव वेडी के मार बालाजी पर जाकर दर्शन करने के बाद सीधे वार्ड में पधारे यहां पर नगर वासियों ने फूल मालाओं से एवं पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया मिठाईयां बांटी अध्यक्ष महोदय एवं नगर परिषद का धन्यवाद दिया खासकर महिलाओं एवं बच्चों में शराब दुकान हटने से विशेष उत्साह था नगर में वर्षों से शराब दुकान सीनेमा रोड पर संचालित हो रही थी जिसकी वजह से शराबियों के कारण वार्ड वासी परेशान थे महिलाओं का आना-जाना दुभर हो गया था जिसका निराकरण आज होते ही वार्ड वासियों ने खुशियां मनाई स्वागत कार्यक्रम में श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगडे पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या पोरवाल समाज सचिव मुकेश दानगढ़ कांग्रेस नेता राकेश सत्संगी विश्वमित्र जन सेवा समिति के प्रदेश प्रभारी सुरेश चौधरी उर्मिला चौधरी समाजसेवी कृष्णकांत सेठिया ओम प्रकाश टेलर दिलीप देशभक्त नवीन रेटूदिया भागचंद रेटूदीया संतोष हेयर ड्रेसर राकेश कोठारी कैलाश डाबीकालू भावसार अर्जुन पंजाबी गौरव पंजाबी डॉ भावसार अपना टेलर के के टेलर व अन्य वार्ड वासी थे कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ और आभार दिलीप देश भक्त ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}