
12 जुलाई को पेपर बैग दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय मनासा में एन सी सी यूनिट द्वारा पेपर बैग का निर्माण करके जनजागरूकता हेतु आम जनता में , दुकानदारो में,किराना व्यापारी , सब्जी रेहड़ी वाले आदि में वितरण किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ ,डॉ जी के कुमावत , प्रो.सुमित मेडा , प्रो.सुदेश कलम ,डॉ.आमोद शर्मा के द्वारा भी बैग वितरण किया गया | पेपर बैग के उपयोग के महत्त्व के बारे में एन सी सी अधिकारी प्रो. सुशील मईड़ा द्वारा बताया गया।