अलीराजपुर ज़िले के बखतगढ पुलिस ने किया अंधे कत्न का खुलासा
एसपी राजेश व्यास ने बताया पुलिस टीम के द्वारा गाँव के लगभग 25 – 30 लोगो की गई पृथक- पृथक पूछताछ
अलीराजपुरl अलीराजपुर जिले में आज बखतगढ़ थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है 1 जुलाई को थाना बखतगढ़ के ग्राम कोसारिया में रेवजी के खेत में गाँव के ही शम्भु पिता रामसंह पराड उम्र 45 वर्ष का शव पाया गया।
घटना स्थल का तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व अनुविभागीयअधिकारी(पुलिस), अनुभाग अलीराजपुर अश्विनी कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षणकिया गया।
मौके पर डॉग स्काट को बुलाया गया। सायबर सेल प्रभारी प्र. आर. 06दिलीप के ने भी घटनास्थल पर आकर महत्वपूर्ण साक्ष्म एकत्रित किये।
प्रकरण में शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बी. एन. एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी राजेश व्यास ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीयअधिकारी (पुलिस) अनुभाग अलीराजपुर अश्विनी कुमार तथा डी. एस.पी. महिला सेल बीएल अटोदे को आवश्यक निर्देश दियेl
थाना प्रभारी निरीक्षक आशा बामनिया के नेतृत्व में अनुसंधान टीम का गठन किया ।
टीम के द्वारा गाँव के लगभग 25 – 30 लोगोसे पृथक- पृथक पूछताछ की गई ।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । सक्रिय मुखबिर तंत्र की सूचना पर घटना के बाद से ही गाँव से गायब किरण पिता कमजिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोसारिया, पटेल फलिया को सूरत, गुजरात से अभिरक्षा में लिया जाकर उससे मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ की गई ।
तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य को साथ में जोडते हुए की गई पूछताछ में आरोपी ने मृतक की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी किरण ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 30 जून शाम 07 बजे के लगभग उसने और मृतक शम्भु ने भाउऊ निवासी किलोडा फाटा, ग्राम कोसारिया के घर साथ में बैठकर शराब पी।
वहाँ से वापस आते समय रामसिंह निवासी जमन्य्ा पानी के खेत की मेड पर उसका शम्भू से विवाद हो गया, दोनो झगडने लगे तो खेत मालिक रामसिंह एवं उसके भाई रेवजी दोनो ने, उन्हें वहाँ से जाने को बोला । थोडी देर बाद रेवजी के खेत के पास शम्भु द्वारा किरण को उसकी मा के संबंध में अपमानजनक शब्द बोले गएl जिससे कुपित होकर किरण ने शम्भु को रेवजी के खेत में पटक कर उसके गले में डले गमछे से उसका गला घोंट दिया, और वहाँ से चला गया ।
दुसरे दिन आरोपी डर कर सूरत गुजरात भाग गया। आरोपी की सन्देहास्पद स्थिति होने पर एक टीम को तत्काल सूरत में भेजकर उसे अभिरक्षा में लिया गया।
मनोवैज्ञानिक पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया ।
मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के पास से मृतक का पर्स एंव अन्य सामान जप्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Sdop अलीराजपुर अश्विन कुमार तथा Dsp महिला सेलबद्रीलाल अटोदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशा बामनिया, उपनिरीक्षक अजय वास्कृले , सहायक उप निरीक्षक रंजितसिंह सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक पानसिंह सोलंकी, प्र आर. 09 मनोज वर्मा , प्र आर. 32 मिरला,प्र. आर. 169 जुवानसिंह, आर. 297 सुमित, आर. 144 रिवेल, आर. 547अनिल, आर. 283 दिनेश, आर. 356 संजय आर. 317 पुंजा ठाकुर, होमगार्डसैनिक 189 अनिल तथा प्र आर. 06 दिलीप (सायबर शाखा) का अंधे कत्ल के खुलासे में महत्व्पूर्ण भूमिका रही एसपी राजेश व्यास ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैl