गणेश विसर्जन के दौरान बालक की पानी में डूबने से हुई मृत्यु

***************
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन)नगर में चल रहे गणेश उत्सव के दौरान आज गणपति विसर्जन करने के लिए रावला मोहल्ला निवासी संदीप पिता राजेश प्रजापत 19 वर्ष जिसने अपने घर पर गणपति स्थापना की थी जो की आज विसर्जन के लिए घर से गणपति जी को लेकर लगभग 12:30 बजे के आस पास निकले 4-5 युवक साथ थे नाहरगढ़ बिल्लौद शिवना पुलिया पर प्रशासन के मौजूद होने की वजह से युवक खजूरी रोड़ होते हुए स्थानीय मंडलोई डेम पर पहुंचे जहां गणपति विसर्जन के दौरान डेम पर युवक पैर फिसलने से गिर गया और डूब गया और पुलिस के आने के बाद उसे निकाला गया इसके बाद स्वास्थ केंद्र लाया गया जहा उसे मृत घोषित किया ।
संदीप पिता राजेश प्रजापति उम्र 19 वर्ष गणपति विसर्जन के दौरान स्थानीय मंडलोई डेम पर पैर फिसलने से पानी में डूब गया । युवक के साथ चार बच्चे और थे
*दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी नाहरगढ़*
लगभग 1:30 बजे स्वास्थ्य केंद्र में बालक को लाए जो की मृत्यु स्थिति में था जिसका पीएम कर 2:30 बजे परिवार को सौंप दिया गया जिसकी मौत पानी में डूबने से हुई ।
*जगदीश गहलोत मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़*